भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में संगंठन ने की कार्रवाई की मांग

बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से माता सीता के बारे अभद्र शब्दावली वाली पोस्ट डाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:00 PM (IST)
भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में संगंठन ने की कार्रवाई की मांग
भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में संगंठन ने की कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, वेरका: बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से माता सीता के बारे अभद्र शब्दावली वाली पोस्ट डाली गई। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर वाल्मीकि समुदाय ने भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के सचिव राज कुमार सहोता व जिला प्रधान लक्की वैद की अगुआई में जिला पुलिस देहाती के एसपी हेड क्वार्टर अमनदीप कौर को मांगपत्र दिया। राज कुमार सहोता व लक्की वैद ने बताया कि बीते दिनों आजादबीर सेखों नामक व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर माता सीता के बारे अभद्र शब्दावली वाली पोस्ट डाली थी जिससे समूह वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस अवसर पर नरिंदर सिंह, नीतपाल सिंह, रछपाल सिंह, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, हरीश आदि मौजूद थे। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पर्चा

इसी तरह छेहरटा की पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में आजाद बीर सिंह उर्फ याद के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ रूप लाल ने बताया कि आरोपित का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भल्ला कालोनी निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपित ने कुछ दिन पहले अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर देवी -देवताओं के बारे में गलत टिप्पणियां की थी। जब उन्होंने आरोपित को समझाने का प्रयास किया तो उसने जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।

chat bot
आपका साथी