सोनी ने पैतृक गांव की पंचायत व स्कूल को दिए 40 लाख

मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने पैतृक गांव भीलोवाल में श्री बावा नागा मंदिर में माथा टेका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:43 PM (IST)
सोनी ने पैतृक गांव की पंचायत व स्कूल को दिए 40 लाख
सोनी ने पैतृक गांव की पंचायत व स्कूल को दिए 40 लाख

संवाद सहयोगी, अमृतसर : मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने पैतृक गांव भीलोवाल में श्री बावा नागा मंदिर में माथा टेका। हर साल की तरह बाबा नागा जी के दरबार पर वार्षिक मेले में हाजिरी भरी। इस अवसर पर सोनी ने गांव वासियों की मुश्किलें सुनी और उनका हल करवाया। सोनी ने गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोकि उनकी ओर से स्मार्ट स्कूल बना कर दिया गया है को 20 लाख रुपये देने का एलान किया। इसके अलावा उन्होंने बाबा शगन मगन दरबार धर्मशाला कमेटी को 5 लाख रुपये तथा भीलोवाल पंचायत को 15 लाख रुपये देने का एलान किया। सोनी ने कहा कि समाज के किसी भी काम के लिए सरकार के पास रुपये की कमी नहीं है। गांववासियों को बधाई दी व अरदास की कि परमात्मा इलाके पर मेहर भरा हाथ रखे।

इस अवसर पर शाम सोनी, अशोक सोनी, पार्षद विकास सोनी, राघव सोनी, सुक्खा सरपंच, सूबा सिंह, विपिन कुमार, मनीष कुमार, प्रिसिपल सुरजीत कौर, राज कुमार, सुनील वोहरा, गुलशन वोहरा, राजिदर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी