जिले के शेल्टर में सिर्फ छह लोग, लंगर का पूरा बंदोबस्त

जिला प्रशासन की तरफ से दो शेल्टर बनाए गए हैं। एक शेल्टर होम थाना सिविल लाइन के अंदर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल की पुरानी इमारत में है तो दूसरा गोलबाग कुश्ती स्टेडियम के साथ बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:00 AM (IST)
जिले के शेल्टर में सिर्फ छह लोग, लंगर का पूरा बंदोबस्त
जिले के शेल्टर में सिर्फ छह लोग, लंगर का पूरा बंदोबस्त

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिला प्रशासन की तरफ से दो शेल्टर बनाए गए हैं। एक शेल्टर होम थाना सिविल लाइन के अंदर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल की पुरानी इमारत में है तो दूसरा गोलबाग कुश्ती स्टेडियम के साथ बनाया गया है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल की पुरानी इमारत में स्थित शेल्टर होम में सिर्फ छह लोग ही रह रहे हैं। कोरोना काल के बीच इनके लिए यहां पर खाने-पीने का पूरा बंदोबस्त किया गया है। टीवी की सुविधा भी दी गई है, ताकि होम में रहने वाले लोग अंदर बैठकर अपना समय गुजार सके। इन लोगों के लिए दरबार साहिब से तीन टाइम लंगर आता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गोलबाग कुश्ती स्टेडियम के साथ बनाए गए शेल्टर होम में पिछले एक वर्ष से कोई भी नहीं आया है। पिछले वर्ष मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी फैली थी तो उस समय में यहां कुछ लोग रुके थे लेकिन वह ढाई महीने रुकने के बाद जब लाकडाउन खुला तो वह अपने घरों को चले गए। उसके बाद से यह शेल्टर होम खाली पड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी