अमृतसर में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मिला, पिछले 24 घंटे में दो मरीज स्वस्थ हुए

कोरोना वायरस का कहर थमता दिख रहा है। रविवार को जिले में एक संक्रमित मिला है जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:30 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:30 AM (IST)
अमृतसर में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मिला, पिछले 24 घंटे में दो मरीज स्वस्थ हुए
अमृतसर में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मिला, पिछले 24 घंटे में दो मरीज स्वस्थ हुए

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वायरस का कहर थमता दिख रहा है। रविवार को जिले में एक संक्रमित मिला है, जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन खत्म हो गए हैं। 18 सितंबर को प्रकाश चंद रोड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। इसके बाद यहां संक्रमित रिपोर्ट नहीं हुआ। वहीं जिले में एक्टिव केसों की गिनती अब 11 रह गई है। कोरोना काल की शुरूआत से अब तक 47299 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से 45697 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1591 की मौत हो गई।

7399 को लगा टीका : कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को 7399 लोगों ने टीका लगवाया। शहर के 101 टीकाकरण केंद्रों में 4472 ने पहली डोज, तो 2927 ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक कुल 1465836 लोगों को टीका लग चुका है। रविवार को 15 डेंगू मरीज रिपोर्ट

दूसरी तरफ जिले में डेंगू का प्रकोप पूरी तरह फैल गया है। 15 नए संक्रमित मिलने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 442 जा पहुंची है। इससे पहले 23 सितंबर को 19 मरीज, 24 को 17 और 25 को भी 17 डेंगू मरीज रिपोर्ट हुए थे। अब औसत 15 मरीज रोज आने लगे हैं। कोरोना काल में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में 427 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं सैकड़ों ही लोग संदिग्ध बुखार का शिकार भी हैं। इन सबके बीच सरकारी अस्पतालों में मरीज के इलाज की व्यवस्था में सुधार किया जाने लगा है। जिले के सिविल अस्पताल में अति गंभीर डेंगू संक्रमितों के उपचार के लिए दो पोर्टेबल वेंटिलेटर इंस्टाल किए गए हैं। गंभीर मरीजों को अब जीएनडीएच में रेफर नहीं करना पड़ेगा।

सिविल अस्पताल में डेंगू वार्ड तो हर साल बना दी जाती है, पर वेंटिलेटर्स न होने की वजह से गंभीर मरीजों को गुरुनानक देव अस्पताल या निजी अस्पतालों में रेफर किया जाता रहा है। दैनिक जागरण ने इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित कर विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था। परिणामस्वरूप अब दो पोर्टेबल वेंटिलेटर्स यहां लगाए गए हैं। वर्तमान में यहां 25 डेंगू संक्रमित उपचाराधीन हैं।

chat bot
आपका साथी