नशीले पदार्थ बेचने वाला ढाबा मालिक गिरफ्तार, आडी कार बरामद

पुलिस थाना कत्थूनंगल की ओर से जीटी रोड पर स्थित जगत वैष्णो ढाबे पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ ड्रग मनी व एक आडी कार सहित ढाबे के मालिक को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:14 AM (IST)
नशीले पदार्थ बेचने वाला ढाबा मालिक गिरफ्तार, आडी कार बरामद
नशीले पदार्थ बेचने वाला ढाबा मालिक गिरफ्तार, आडी कार बरामद

संवाद सहयोगी, अजनाला : पुलिस थाना कत्थूनंगल की ओर से जीटी रोड पर स्थित जगत वैष्णो ढाबे पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, ड्रग मनी व एक आडी कार सहित ढाबे के मालिक को गिरफ्तार किया है। ढाबे के मालिक की पहचान जिला गुरदासपुर के पुलिस थाना घनिये के बांगर के तहत गांव सारचूर निवासी रणजीत सिंह उर्फ रिक्कू के रूप में हुई है। मजीठा के एसीपी अभिमन्यु राणा ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि थाना कत्थूनंगल प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु भगत को सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर गांव मुग्गोसोही पर स्थित जगत वैष्णो ढाबे का मालिक रणजीत सिंह उर्फ रिक्कू ट्रक ड्राइवरों व अन्य लोगों को नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करता है। इसके बाद पुलिस पार्टी की ओर से जब ढाबे पर रेड की तो मालिक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। ढाबे की तलाशी लेने पर वहां से 1200 नशीली गोलियां, एक किलो भुक्की, चार किलो सूखी भांग, 25000 रुपये ड्रग मनी व एक आडी कार बरामद हुई। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रछपाल सिंह ने बताया कि उक्त पकड़े गए ढाबा मालिक को पूछताछ के लिए अमृतसर अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार: कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने अवैध पिस्तौल और पांच कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसआइ विनोद कुमार ने पकड़े गए आरोपित की पहचान रामतीर्थ रोड निवासी बोमन गिल उर्फ चीनू के रूप में बताई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि उक्त पिस्तौल उसने कहां से खरीदा है।

chat bot
आपका साथी