मजीठिया का ओएसडी बता नौकरी दिलाने का नाम पर ठगे आठ लाख

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का ओएसडी (आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी) बताकर ठगी करने वाले गिरोह को सुल्तानविड थाने की पुलिस ने काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:00 PM (IST)
मजीठिया का ओएसडी बता नौकरी दिलाने का नाम पर ठगे आठ लाख
मजीठिया का ओएसडी बता नौकरी दिलाने का नाम पर ठगे आठ लाख

जासं, अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल (बादल) के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का ओएसडी (आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी) बताकर ठगी करने वाले गिरोह को सुल्तानविड थाने की पुलिस ने काबू किया है। आरोपित ने चार युवकों को एसजीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने छापामारी करते हुए तरनतारन निवासी नवदीप सिंह गिल को गिरफ्तार किया है। आरोपित से ठगी के 3.15 लाख रुपये बरामद कर केस दर्ज कर लिया गया है।

एसीपी मंगल सिंह ने दावा किया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुल्तानविड थाने के अधीन पड़ती दर्शन एवेन्यू पुलिस चौकी में पीड़ित रागी अमरजीत सिंह निवासी ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात नवदीप सिंह उर्फ गिल के साथ हुई थी। आरोपित ने उन्हें बताया था कि उसकी अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ सीधी बातचीत है। उसने यह भी बताया कि वह शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अमृतसर के विधानसभा हलका दक्षिणी के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल का भतीजा लगता है। कई लोगों को वह एसजीपीसी में सेवादार भर्ती करवा चुका है। अब तो उसकी एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर से भी सीधी बात है। अगर वह किसी की नौकरी लगवाना चाहते हैं तो पैसे देकर काम हो सकता है। अमरजीत ने उसे बताया कि वह अपने रिश्तेदार अमरिदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह सभी निवासी अमृतसर को एसजीपीसी में नौकरी लगवाना चाहते थे। नवदीप ने सभी को नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये वसूले थे लेकिन काफी समय बीतने पर आरोपित ने न तो नौकरी दिलवाई और न ही पैसे लौटाए। अब वह उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था। कई रिकार्डिग मिली नवदीप की: तलबीर गिल

अकाली दल के दक्षिण हलका के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल ने बताया कि उन्हें आरोपित नवदीप गिल की कई आडियो रिकार्डिग मिली हैं। इसमें वह खुद को पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का ओएसडी बता रहा है।

chat bot
आपका साथी