यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन दिखे कला के विविध रंग

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बी जोन की टीमों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:44 PM (IST)
यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन दिखे कला के विविध रंग
यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन दिखे कला के विविध रंग

जागरण संवाददाता, अमृतसर

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बी जोन की टीमों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया। दूसरे दिन तीन जिलों गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट के कालेजों से आई टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान फेस्टिवल में कास्ट्यूम प्रेड, माइम, मिमिक्री, स्किट, वन एक्ट प्ले, गीत, गजल, लोक गीत, रंगोली और फुलकारी के जरिए समय को बांध लिया।

फेस्टिवल के दौरान लोक गीत और गजलों के जरिए पूरा माहौल मंत्र मुग्ध हो गया। इसी तरह के विद्यार्थियों ने रंगोली के जरिए भी कई तरह के संदेश देने की कोशिश की गई। इसके अलावा लड़कियों ने मेंहदी प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के डिजाइन बनाए। जोकि काफी आकर्षण का केंद्र रहे।

वीसी डा. जसपाल सिंह संधू ने कहा कि यूथ फेस्टिवल एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसके जरिए विद्यार्थी अपने हुनर को दिखाते है। विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरती है। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल विद्यार्थी के जीवन का अहम हिस्सा होते हैं।

मंगलवार को हुई प्रतियोगिता के परिणाम

पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें भंगड़ा में एसएसएम कालेज दीनानगर पहले स्थान, गुरु नानक कालेज बटाला दूसरे स्थान पर, एसएल बावा डीएवी कालेज बटाला तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह ग्रुप शब्द, भजन गायन में एसएसएम कालेज दीनानगर पहले, गुरु अर्जुन देव खालसा कालेज चौहला साहिब दूसरे और एसडी आर्य महिला कालेज दीनानगर तीसरे स्थान पर रहा। ग्रुप सांग में एसएसएम कालेज दीनानगर पहले और एसडी आर्य महिला कालेज चौहला साहिब दूसरे स्थान पर रहे। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट में एसएसएम कालेज दीनानगर पहले, सिख नेशनल कालेज कादियां दूसरे व गुरु अर्जुन देव खालसा कालेज तीसरे स्थान पर रहे। क्लासिकल वोकल में एसएसएम कालेज दीनानगर पहले, एसडी आर्य महिला कालेज दीनानगर दूसरे और बाबा अजय सिंह खालसा कालेज गुरदास नंगल तीसरे स्थान पर। वार सिगिग में गुरु अर्जुन देव खालसा कालेज पहले, एसडी आर्य महिला कालेज दूसरे स्थान पर। कविश्री में गुरु अर्जुन देव खालसा कालेज पहले, एसएसएम कालेज और एसडी आर्य महिला कालेज दीनानगर दूसरे और माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज तरनतारन तीसरे स्थान पर। फोक आर्केस्ट्रा में एसएसएम कालेज पहले, एसडी आर्य महिला कालेज दूसरे स्थान पर। कार्टूनिस्ट में आआरएमके आर्य महिला महाविद्यालय पठानकोट पहले, एसएसएम कालेज दूसरे, एसएमडीआर एसडी कालेज पठानकोट तीसरे स्थान पर। पेंटिग आन स्पाट में एसएसएम कालेज पहले, पंडित मोहन लाल एसडी कालेज गुरदासपुर दूसरे और एसएमडीआर एसडी कालेज पठानकोट तीसरे स्थान पर। क्ले माडलिग में सिख नेशनल कालेज कादियां पहले, एसडी आर्य महिला कालेज दीनानगर व एसएसएम कालेज दूसरे और माझा कालेज फार वूमेन तरनतारन तीसरे स्थान पर। पोस्टर मेकिग में एसएसएम कालेज पहले, सिख नेशनल कालेज दूसरे और एसडी आर्य महिला कालेज, आआएमके आर्य महिला महाविद्यालय व माझा कालेज फार वूमेन तरनतारन तीसरे स्थान पर रहे। आन दि स्पाट फोटोग्राफी में पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर पहले, एसएसएम कालेज दूसरे और एसडी आर्य महिला कालेज तीसरे स्थान पर रहे।

बाक्स:

जोन बी के बाद एजुकेशन कालेजों का मेला 25 से 27 अक्टूबर और सरकारी व एसोसिएट इंस्टीच्यूट का मेला 29 से 31 अक्टूबर तक करवाया जाएगा। इसके अलावा जोन डी में कपूरथला, नवांशहर के मुकाबले छह से नौ नवंबर और जोन सी में जालंधर जिले के कालेज का फेस्टिवल 12 से 15 नवंबर तक करवाया जाएगा। जोन ए, जिसमें अमृतसर के कालेज आते हैं। इनका फेस्टिवल 26 से 29 नवंबर को करवाया जाना है।

chat bot
आपका साथी