कोरोना से बचाव का सामान ट्रस्ट ने भेंट किया

सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखी डा एसपी सिंह ओबराय की अध्यक्षता में सरबत का भला इकाई अमृतसर की तरफ से जिला पुलिस मुखी देहाती एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना को कोरोना से बचाने के लिए प्रयोग में आने वाले जरूरी सामान भेंट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:13 PM (IST)
कोरोना से बचाव का सामान ट्रस्ट ने भेंट किया
कोरोना से बचाव का सामान ट्रस्ट ने भेंट किया

संवाद सहयोगी, अजनाला : सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखी डा एसपी सिंह ओबराय की अध्यक्षता में सरबत का भला इकाई अमृतसर की तरफ से जिला पुलिस मुखी देहाती एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना को कोरोना से बचाने के लिए प्रयोग में आने वाले जरूरी सामान भेंट किया गया। जिला पुलिस अमृतसर देहाती के कार्यालय में उक्त सामग्री देने पहुंचे ट्रस्ट के माझा जोन के प्रधान सुखजिदर सिंह हेर, सलाहकार सुखदीप सिद्धू, महासचिव मनप्रीत सिंह संधू, नवजीत घई, शशुपाल सिंह लाडी व कैप्टन विजय शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पुलिस को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, थर्मोमीटर, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क व अन्य तरह के सेनेटाइजर दिए गए हैं। सिविल सेहत व पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरी सामान की आ रही मांग को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा सभी जिलों में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर, वेंटीलेटर, एंबुलेंस गाडियां, मृतक शवों को लेजाने के लिए अंतिम यात्रा वैन, शवों को संभालने के लिए फ्रीजर, पल्स आॉीमीटर आदि सामग्री के साथ साथ बड़ी मात्रा में दवाइयां बांटी जा रही हैं। इस अवसर पर एसएसपी देहाती गुलनीत सिंह खुराना ने डा एसपी सिंह ओबराय का धन्यवाद करते हुए कहा की उनके द्वारा जरूरतमंदों की भलाई व समाज की बेहतरी के लिए निभाए जा रहे सेवा कार्य एक मिसाल कायम करते हैं।

chat bot
आपका साथी