ओला कैब चालकों ने घेरा रंजीत एवेन्यू थाना

शहर के तीन सौ से अधिक ओला कैब चालकों ने रंजीत एवेन्यू थाने के बाहर मंगलवार दोपहर धरना लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:44 AM (IST)
ओला कैब चालकों ने घेरा रंजीत एवेन्यू थाना
ओला कैब चालकों ने घेरा रंजीत एवेन्यू थाना

जागरण संवाददाता, अमृतसर: ओला कैब के चालक गुरप्रीत सिंह पर महिलाओं के अपहरण के प्रयास और बदसलूकी का मामला दर्ज होने के बाद शहर के तीन सौ से अधिक ओला कैब चालकों ने रंजीत एवेन्यू थाने के बाहर मंगलवार दोपहर धरना लगा दिया। कहा, पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करवाए। गुरप्रीत के खिलाफ झूठी शिकायत दी गई है। उधर, रंजीत एवेन्यू थाना प्रभारी रोबिन हंस ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

बच्ची विड गांव निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि उनके भतीजे गुरप्रीत सिंह पर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया है। गुरप्रीत कोई अपराधी नहीं है, बल्कि मेहनत करके परिवार चलाता है। महिलाओं द्वारा लगाए गए अपहरण के आरोपों की जांच होनी चाहिए। मजीठा रोड की तंग गली में जबरदस्ती कार घुसाने पर महिलाओं ने उनके भतीजे गुरप्रीत (कैब चालक) के साथ शनिवार को बुकिग के दौरान ही झगड़ा कर लिया था। फिर मजीठा रोड से रंजीत एवेन्यू तक के रास्ते में सदर और मजीठा रोड थाना लगता है। अगर अपहरण वाली बात होती तो महिलाओं ने पहले शोर क्यों नहीं मचाया। आरोपित पक्ष ने पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल से इंसाफ की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी