ग्लोबल इंस्टीट्यूट में 20 सितंबर से होगी आफलाइन कक्षाओं की शुरूआत

ग्लोबल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में 20 सितंबर से आफलाइन कक्षा की शुरुआत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:38 PM (IST)
ग्लोबल इंस्टीट्यूट में 20 सितंबर से होगी आफलाइन कक्षाओं की शुरूआत
ग्लोबल इंस्टीट्यूट में 20 सितंबर से होगी आफलाइन कक्षाओं की शुरूआत

अमृतसर (वि.) : ग्लोबल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में 20 सितंबर से आफलाइन कक्षा की शुरुआत होगी। प्रबंधन ने सभी विषयों में दाखिला लेने वाले प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। कोविड की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने के कारण और कोरोना के कारण एक लंबे अंतराल के बाद छात्रों एवं शिक्षकों का कक्षाओं में प्रत्यक्ष संवाद छात्रों के लिए लाभप्रद होने वाला है। आनलाइन माध्यम से पढ़ रहे छात्रों को आने वाली दिक्कतों का हल करने में कठिनाई भी होती है। अब जबकि टीकाकरण अभियान ने जोर पकड़ा है और स्थिति तेजी से सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है तो छात्रों के भविष्य और जरूरतों को देखते हुए प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। ग्लोबल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के वाइस चेयरमैन डा. आकाशदीप सिंह चंदी ने कक्षाओं के आरंभ करने की घोषणा की। ग्लोबल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स अपने छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए सभी अनिवार्य कदम उठा रहा है ताकि कैंपस में कक्षाओं में अध्ययन के लिए स्वस्थ एंव अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी