संकट की घड़ी में इंसानियत का फर्ज निभा रही एनएसयूआइ

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) देश भर में विद्यार्थियों के साथ-साथ समय-समय पर देश व समाज की बेहतरी के लिए काम करती आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:00 PM (IST)
संकट की घड़ी में इंसानियत का फर्ज निभा रही एनएसयूआइ
संकट की घड़ी में इंसानियत का फर्ज निभा रही एनएसयूआइ

जासं, अमृतसर: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) देश भर में विद्यार्थियों के साथ-साथ समय-समय पर देश व समाज की बेहतरी के लिए काम करती आई है। यह कोरोना काल के इस संकट में भी डटी हुई है। इसके तहत एनएसयूआइ की पंजाब इकाई ने कोविड-19 की महामारी की दूसरी स्ट्रेन में सभी जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। शनिवार को एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न पिछड़े क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों तक 250 बैग राशन के वितरित किए गए और भविष्य में भी उनकी जरूरत को पूरा करना का आश्वासन दिया है। जरूरतमंदों की मदद के लिए टीमों का किया है गठन

अक्षय शर्मा ने बताया कि सोमवार को एनएसयूआइ की ओर से 500 जरूरतमंदों तक राशन बांटा जाएगा। यह प्रयास फर्ज मनुख्ता लई मिशन के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनएसयूआइ राज्य में कोविड महामारी से प्रभावित लोगों तक राशन के साथ-साथ जरूरी सामान पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने शहर कि पिछड़े इलाकों की झुग्गियों व बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए टीमों का गठन किया है, ताकि उन्हें राशन को लेकर कोई समस्या ना हो व कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। एनएसयूआइ ने राज्य में चलाई हैं 15 हाई टेक एंबुलेंस

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उनकी तरफ से 15 एंबुलेंस के एक हाई-टेक बेड़े को राज्य के कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए विभिन्न शहरों के लिए शुरू किया गया था। पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) सहित आक्सीजन सिलेंडर, मास्क, दस्ताने आदि एंबुलेंसों में रखवाए गए हैं और उनकी सेवा सप्ताह में दिन रात जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी