एनआरएमयू ने कहा कि रेलवे धक्केशाही बंद करे

नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने मंगलवार को इंजीनियर ब्रांच के दफ्तर में डेलीगेट मीटिग की। इसमें सबसे पहले कोविड महामारी के दौरान मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मीटिग को संबोधित करते हुए ईश देवगण ने कहा कि सरकार और रेलवे लगातार कर्मचारियों के साथ धक्का कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:53 PM (IST)
एनआरएमयू ने कहा कि रेलवे धक्केशाही बंद करे
एनआरएमयू ने कहा कि रेलवे धक्केशाही बंद करे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने मंगलवार को इंजीनियर ब्रांच के दफ्तर में डेलीगेट मीटिग की। इसमें सबसे पहले कोविड महामारी के दौरान मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मीटिग को संबोधित करते हुए ईश देवगण ने कहा कि सरकार और रेलवे लगातार कर्मचारियों के साथ धक्का कर रही है। लगातार विभिन्न पदों को सरेंडर किया जा रहा है। ढाई लाख खाली पड़े पदों को भरा नहीं जा रहा है। रेलवे अस्पताल की हालत दयनीय है। अस्पताल के पास एंबुलेंस तक नहीं है और डाक्टरों की कमी है। रेलवे कालोनी की हालत बदतर होती जा रही है। सफाई न के बराबर है और बिजली की समस्या बनी हुई है। रेलवे कालोनी में रहने वाले लोगों के बिजली के बिल भी अपना-पराया देखकर भेजे जाते है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों के साथ धक्केशाही इसी तरह जारी रही तो एनआरएमयू इसके खिलाफ संघंर्ष करेगी। इस मौके पर जगदीप सिंह, गिरीराज, प्रदीप कुमार, इंद्र मोहन, रजिदर कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी