अब दवा मार्केट के प्रिस और मन्नू चौहान की पुलिस को तलाश

कटरा शेर सिंह स्थित दवा मार्केट के दो कारोबारी मन्नू चौहान और प्रिस की मत्तेववाल थाने की पुलिस को तलाश है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:00 AM (IST)
अब दवा मार्केट के प्रिस और मन्नू चौहान की पुलिस को तलाश
अब दवा मार्केट के प्रिस और मन्नू चौहान की पुलिस को तलाश

नवीन राजपूत, अमृतसर: कटरा शेर सिंह स्थित दवा मार्केट के दो कारोबारी मन्नू चौहान और प्रिस की मत्तेववाल थाने की पुलिस को तलाश है। अमृतसर देहाती पुलिस के सीआइए स्टाफ ने वीरवार को आरोपितों के ठिकानों पर छापामारी की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस को भनक लगी है कि अगर इन आरोपितों को दबोच लिया जाए तो अमरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी सिंह के दवाओं के तीन गोदामों से प्रतिबंधित ट्रामाडोल (नशीली दवाओं) की बड़ी खेप की रिकवरी हो सकती है। सन्नी से पूछताछ में पता चला है कि मन्नू और प्रिंस ही उसके इशारे पर पंजाब में नशीली दवाओं की खेप सप्लाई कर रहे थे।

उधर, न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजे गए दवा कारोबारी सन्नी सिंह को जमानत पर रिहा करवाने के लिए गिरोह के सदस्यों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। मत्तेवाल थाना प्रभारी लवप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापामारी की जा रही है। हिमाचल के पूर्व सीएम का पोता नहीं लगा हाथ, पुलिस लौटी

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम यशवंत परमार के पोते चेतन परमार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पिछले दिनों आरोपित का नाम एफआइआर में दर्ज करने के बाद पुलिस ने हिमाचल में डेरा जमा लिया था, लेकिन तीन दिन तक छापामारी के बावजूद वह पुलिस के हाथ नहीं आया। आरोप है कि चेतन परमार ने पावंटा साहिब में फैक्ट्री के मालिक को ट्रामाडोल बनाने की एवेज में लाखों रुपये की फंडिग की थी। यह है मामला

मत्तेवाल थाने की पुलिस ने हिमाचल के पावंटा साहिब में 15 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी थीं। इस केस में फैक्ट्री मालिक मुनीष मोहन, दिल्ली निवासी प्रेम झा को काबू किया गया। इसी कड़ी के तहत पुलिस ने अब तक कुल दस आरोपितों को काबू कर लिया है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी