कल को होगी वित्त व ठेका कमेटी की मीटिग, 248 प्रस्तावों पर होगा विचार

शहर के विकास कार्य के लिए आए प्रस्तावों पर दोबारा से विचार करने के लिए 18 सितंबर को वित्त व ठेका कमेटी की मीटिग होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:10 PM (IST)
कल को होगी वित्त व ठेका कमेटी की मीटिग, 248 प्रस्तावों पर होगा विचार
कल को होगी वित्त व ठेका कमेटी की मीटिग, 248 प्रस्तावों पर होगा विचार

जासं, अमृतसर : शहर के विकास कार्य के लिए आए प्रस्तावों पर दोबारा से विचार करने के लिए 18 सितंबर को वित्त व ठेका कमेटी की मीटिग होगी। इस बात की जानकारी मेयर करमजीत सिंह रिटू ने दी। हालांकि पहले मीटिग आठ सितंबर को आयोजित की गई थी। मगर उस दौरान सभी 248 प्रस्तावों को नहीं पढ़ा जा सका। साथ ही डिप्टी मेयर युनूस कुमार ने इनमें कई तरह की खामियां होने के सवाल उठाए थे। जिसके बाद प्रस्तावों को बिना मंजूर किए ही मीटिग स्थगित हो गई थी। क्योंकि डिप्टी मेयर का कहना था कि प्रस्तावों में कई तरह की खामियां है और केवल दो घंटे की मीटिग के दौरान इन सभी को पढ़ा नहीं जा सकता है। ऐसे में केवल 25 प्रस्ताव ही पढ़े जा सके थे। अब दोबारा से बाकी बचे प्रस्तावों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए 18 सितंबर को कमेटी की मीटिग बुलाई गई है।

chat bot
आपका साथी