दुकानदारों को बड़ी राहत, अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें

कोविड-19 के लगातार कम हो रहे केसों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए रविवार को भी बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस तहत अब सभी दुकानदार सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक अपनी दुकाने खोल सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:40 PM (IST)
दुकानदारों को बड़ी राहत, अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें
दुकानदारों को बड़ी राहत, अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

कोविड-19 के लगातार कम हो रहे केसों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए रविवार को भी बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस तहत अब सभी दुकानदार सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक अपनी दुकाने खोल सकते हैं। मगर इस दौरान कोविड संबंधी हिदायतों का पालन करना होगा। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने जारी आदेश में कहा कि कोविड केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस तहत दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर कारोबार कर सकते हैं। यह आदेश 27 जून से लागू होंगे। गौर हो कि दुकानदारों की ओर से लगातार रविवार का लाकडाउन खोले जाने की मांग की जा रही थी। दुकानदारों का कहना था कि रविवार बाजार खुलने से ही उनका कारोबार पटरी पर आ सकता है। इसी मांग को मुख्य रखते हुए अब प्रशासन ने राहत दी है।

chat bot
आपका साथी