दूसरे दिन भी नहीं हुई रजिस्ट्रियां, सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के कारण मंगलवार को भी कोई काम नहीं हो सका। दोनों तहसीलों में कोई रजिस्ट्री नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:00 AM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं हुई रजिस्ट्रियां, सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान
दूसरे दिन भी नहीं हुई रजिस्ट्रियां, सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान

जागरण संवाददाता, अमृतसर: डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के कारण मंगलवार को भी कोई काम नहीं हो सका। दोनों तहसीलों में कोई रजिस्ट्री नहीं हुई। इससे पंजाब सरकार को दो दिनों में करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। हड़ताल से लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।

हड़ताल के कारण डिप्टी कमिश्नर दफ्तर, एडीसी दफ्तर (जनरल), उप मंडल मजिस्ट्रेट वन, अमृतसर-टू, बाबा बकाला साहिब, मजीठा, अजनाला, दफ्तर जिला माल अफसर, तहसीलदार दफ्तर, मजीठा, अजनाला, सब रजिस्ट्रार, तरसिक्का, रमदास, अटारी लपोके, जंडियाला गुरु, ब्यास के दफ्तरों में कोई भी काम नहीं हुआ। इस कारण रजिस्ट्रेशन का काम, मैरिज सर्टिफिकेट, रिहायशी सर्टिफिकेट, एससी सर्टिफिकेट, बीसी सर्टिफिकेट और अदालती कामकाज मुकम्मल बंद रहा। एसडीएम दफ्तर और दोनों तहसीलें सुनसान रही।

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के प्रधान अशनील कुमार शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण उन्हें हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चार अगस्त को डीसी दफ्तर के सभी कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेकर माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के हलके में रोष रैली करके अपना रोष जताएंगे। सेवा केंद्र का सर्वर हुआ डाउन, लोग बैरंग लौटे

वहीं मंगलवार को सेवा केंद्र का सर्वर डाऊन रहा, जिससे लोगों के काम काफी प्रभावित हुए। सेवा केंद्र में सुबह पहले दो घंटे सर्वर डाउन रहा, उसके बाद थोड़ी देर चलने के बाद वह फिर से डाउन हो गया जिस कारण लोगों को कई-कई घंटे परेशान होना पड़ा। कई लोग लंबी लंबी लाइनों में लगने के बाद अपना काम करवाए घरों को लौट गए। सेवा केंद्र के अधिकारियों का कहना था कि लोगों की परेशानी को देखते हुए उच्चाधिकारियों से बात करके समस्या को ठीक करवा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी