वायरस से डरने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत : सोनी

ओमीक्रान वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों को अपनाकर वायरस से बच सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:35 PM (IST)
वायरस से डरने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत : सोनी
वायरस से डरने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत : सोनी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : ओमीक्रान वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों को अपनाकर वायरस से बच सकते हैं। यह बात उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कही। सोनी रविवार को वार्ड नंबर 68 में दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पहले इस सड़क पर गंदा नाला था, जिसे ढक दिया गया है और इस पर नई सड़क बनाई जा रही है। नया सीवरेज भी डाला जा रहा है। इस सड़क के आसपास नई लाइटें भी लगाई जाएंगी। वहीं उन्होंने बंगला कालोनी की धर्मशाला के लिए चार लाख रुपये और बाबा झूले लाल के हाल की रिपेयर के लिए एक लाख रुपये का चेक भी भेंट किया। इस दौरान सोनी ने इलाके का दौरा भी किया और लोगों की मुश्किलों को सुना। सोनी ने मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत की कि लोगों की मुश्किलों का जल्द निपटारा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को खेल के सामान की किट भी बांटी और कहा कि नौजवानों को अपनी ऊर्जा खेल की तरफ भी लगानी चाहिए। खेल व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत जरूरी है। सोनी ने कहा कि केजरीवाल द्वारा पंजाब के लोगों के साथ जो वादे किए जा रहे हैं, उनको पंजाब सरकार ने पहले ही पूरे कर दिया हैं। हमारी सरकार ने पहले ही बुढ़ापा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह, दो किलोवाट तक बिजली के बकाए माफ, आशीर्वाद शगुन स्कीम की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये, कुशल कामगारों के मेहनताने में वृद्धि, तीन रुपये प्रति यूनिट बिजली सस्ती आदि करके लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। इस मौके पर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, पार्षद विकास सोनी, ताहिर शाह, परमजीत सिंह चोपड़ा, रवि कांत व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी