पांच मंजिला मिनी सचिवालय में जिला मजिस्ट्रेट की अदालत सजने को तैयार

। 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच मंजिला मिनी सचिवालय की इमारत में जिला मजिस्ट्रेट की अदालत सजने को तैयार हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:14 PM (IST)
पांच मंजिला मिनी सचिवालय में जिला  मजिस्ट्रेट की अदालत सजने को तैयार
पांच मंजिला मिनी सचिवालय में जिला मजिस्ट्रेट की अदालत सजने को तैयार

रविदर शर्मा, अमृतसर

100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच मंजिला मिनी सचिवालय की इमारत में जिला मजिस्ट्रेट की अदालत सजने को तैयार हो चुकी है। यहां हर काम मुकम्मल कर लिया गया है। सिर्फ फर्नीचर शिफ्ट करना बाकी है।

जिला मजिस्ट्रेट-कम डिप्टी कमिश्नर और दोनों अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तर अगले सप्ताह यहां शिफ्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही इन प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा स्टाफ भी मिनी सचिवालय में काम करना शुरू कर देगा। इसकी पूरी व्यवस्था लगभग हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने मंगलवार को मिनी सचिवालय के निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों के साथ काम की प्रगति को लेकर रिव्यू मीटिग की और उन्हें जरूरी हिदायतें भी जारी कीं। वर्ष 2012 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

अकाली-भाजपा सरकार के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने साल 2012 में करीब चार एकड़ जगह में मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य की शुरुआत की थी। तब इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलें बनाए जाने का प्लान था। इसका मकसद पंजाब सरकार के सभी जिला दफ्तरों को एक ही कांप्लेक्स में लाना था। ताकि लोगों को सरकारी विभागों से सेवाएं लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़े। लेकिन बाद में मिनी सचिवालय को पांच मंजिला बनाने और पुलिस कमिश्नरेट का दफ्तर भी इसी काप्लेक्स में तैयार करने का फैसला लिया गया। करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद इसका 95 फीसद काम मुकम्मल हो चुका है। डीसी और दोनों एडीसी के दफ्तर हो चुके तैयार

मिनी सचिवालय की पहली मंजिल पर डीसी का दफ्तर, जिला मजिस्ट्रेट की अदालत, दोनों अतिरिक्त एडीसी के दफ्तरों के अलावा जिला रेवेन्यू अधिकारी का भी दफ्तर बन कर तैयार हो चुका है। यहां काम मुकम्मल होने के बाद दफ्तरों को ताले लगा दिए हैं। कभी भी यहां फर्नीचर शिफ्ट कर प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों में कामकाज शुरू किया जा सकता है। अधिकारियों के दफ्तर शिफ्ट करने के साथ ही स्टाफ को भी रिकार्ड के साथ यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। दोनों बेसमेंट ग्राउंड फ्लोर भी बनकर तैयार

पब्लिक व‌र्क्स विभाग के एसडीओ कुशलदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मिनी सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा आम जनता के वाहनों की पार्किंग के लिए दोनों बेसमेंट तैयार हो चुके हैं। जबकि इसकी पहली मंजिल पर एक वीडियो कांफ्रेंसिग हाल और दो बड़े मीटिग हाल भी बन कर तैयार हो चुके हैं। ग्राउंड फ्लोर तथा पहली मंजिल पर हर विभाग ने अपना काम मुकम्मल कर लिया है। जल्द ही कार्यालय व स्टाफ को शिफ्ट किया जाएगा : डीसी

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि मिनी सचिवालय का काफी हिस्सा बन कर तैयार हो चुका है। अधिकारियों के साथ बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की जा चुकी है। बहुत जल्द उनके दफ्तरों सहित सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय और स्टाफ को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। ये-ये दफ्तर यहां होंगे शिफ्ट मिनी सचिवालय में पंजाब सरकार के ज्यादातर विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। डीसी, दोनों एडीसी दफ्तरों को तो अगले सप्ताह यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), तहसीलदार-1 और तहसीलदार-2, जिला लोक संपर्क अधिकारी, कनाल आफिस, शिक्षा विभाग, फूड एंड सिविल सप्लाई, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी सचिव, भाषा विभाग, जिला खेल अधिकारी, जिला समाजिक सुरक्षा विभाग, जिला साइंस अधिकारी सहित अन्य विभाग जिनके पास अपनी इमारत नहीं हैं या खस्ताहाल इमारत में काम कर रहे हैं, को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी