दूध से नवजात को हो सकती है एलर्जी : डा. ग्रोवर

शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नरेश ग्रोवर ने कहा कि दूध से भी बच्चों को एलर्जी हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:58 PM (IST)
दूध से नवजात को हो सकती है एलर्जी : डा. ग्रोवर
दूध से नवजात को हो सकती है एलर्जी : डा. ग्रोवर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नरेश ग्रोवर ने कहा कि दूध से भी बच्चों को एलर्जी हो सकती है। दूध की एलर्जी से ग्रस्त एक बच्चे की हालत बिगड़ गई। वह खून की उल्टियां करने लगा। पट्टी निवासी दंपती दो महीने के नवजात को अस्पताल लाए थे। वह एक महीने से दस्त रोग का शिकार था। उसकी हालत में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ। वजन कम होने की वजह से उसका शरीर सूख चुका था। गंभीर अवस्था में उसे मजीठा रोड स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जांच में पता चला कि बच्चे को गाय के दूध से एलर्जी है। ऐसी स्थिति में बच्चे का सूझबूझ से उपचार किया गया। उसे हाइड्रोलाइज्ड दूध दिया गया। कुछ दवाओं और केयर के साथ बच्चा सामान्य अवस्था में पहुंचा।

डा. ग्रोवर ने कहा कि जन्म के छह माह तक जिन बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता, वह एलर्जी का शिकार हो जाते हैं। इन बच्चों को पेट में दर्द, बार-बार उल्टियां, दस्त में खून, शरीर पर चकते, छाती रुकना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। सही इलाज न मिलने से बच्चों में रक्त की कमी हो जाती है, जिसे एनीमिया कहा जाता है।

chat bot
आपका साथी