न्यू पंतेकुस्त मिशन चर्च का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

न्यू पंतेकुस्त मिशन चर्च का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:04 PM (IST)
न्यू पंतेकुस्त मिशन चर्च का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न
न्यू पंतेकुस्त मिशन चर्च का वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

जासं, अमृतसर : न्यू पंतेकुस्त मिशन चर्च का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। इसमें पहले दिन से शुक्रवार को बाद दोपहर शाम से लेकर तीसरे दिन रविवार को बाद दोपहर तक आयोजित प्रार्थना सभा में दर्जनों ही लोगों ने भाग लिया। पवित्र बाइबल में दर्ज नबियों की वाणी के साथ-साथ प्रभु यीशु मसीह के वचनों को सुनकर उपस्थित लोगों ने आशीष पाई है। चर्च के पास्टर इंद्रियास मसीह ने बताया कि मजीठा रोड स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू के शिवपुरी रोड पर आनंद मार्ग स्कूल के नजदीक आयोजित सम्मेलन के तहत हर रोज प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई थी, जिसमें इलाही शिफा की प्रार्थना सभाएं भी मुख्य रही हैं। पवित्र बाइबल की किताब आमोस में लिखित पवित्र वचन अपने परमेश्वर को मिलने के लिए तैयार हो जा शीर्षक के तहत आयोजित वार्षिक सम्मेलन में राज्य भर के विभिन्न हिस्सों से सेवादार पहुंचे थे। पास्टर इंद्रियास मसीह ने वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्च के सदस्यों के साथ-साथ सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पास्टर चार्लस, ब्रदर रमेश, ब्रदर संतोष, ब्रदर जग्गी, सिस्टर ट्रेसी, सिस्टर शांति, जेम्स, सुरिदर सिंह, रंजीत सिंह राणा, एडविन लूथरा, ग्लैडविन लूथरा, जानसन, बिल्ला, बक्खीश मसीह, सुच्चा मसीह, रजिदर मसीह, काला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी