खालसा कॉलेज में स्किल डवलपमेंट के नए कोर्स शुरू

। खालसा कॉलेज के स्किल डवलपमेंट सेंटर में नए कोर्सों की शुरूआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:31 AM (IST)
खालसा कॉलेज में स्किल डवलपमेंट  के नए कोर्स शुरू
खालसा कॉलेज में स्किल डवलपमेंट के नए कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी, अमृतसर

खालसा कॉलेज के स्किल डवलपमेंट सेंटर में नए कोर्सों की शुरूआत की गई है। प्रिसिपल डॉ. महल सिंह ने कहा कि भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत कॉलेज में स्किल डेवलेपमेंट

सेंटर शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में दाखिले के लिए कम से कम योग्यता दसवीं पास रखी गई है। जो भी विद्यार्थी इन कोर्सों में दाखिला लेगा उसको सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों किस्म की शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा पूरी होने पर कॉलेज की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

सेंटर के डायरेक्टर डॉ. एमएस बतरा ने पहले बैच के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज व बाहरी कॉलेजों व स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस कोर्स में गहरी रुचि दिखाई है। सेंटर में ऑफिस आटोमोशन, कंप्यूटराइड अकाउंटिग साफ्टवेयर, गुरमति संगीत, फल व सब्जियों की प्रोसेसिग, ऑफिस

आटोमेशन, वेब डिजाइनिग, फोटोग्राफी, एक्टिंग व थियेटर आर्ट, कम्युनिकेशन स्किल व पर्सनेलिटी डवलमेंट व फैब्रिक पेंटिग के कोर्स करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रो. सुखमीन बेदी, प्रो. दविदर सिंह, डॉ. तमिदर सिंह भाटिया, डॉ. अवतार सिंह, प्रो. हरभजन सिंह, प्रो. जसमीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी