कार लाक नहीं की, बाइक पर आए लुटेरे गहने और नकदी लेकर फरार

हिमाचल प्रदेश के एक परिवार को गाड़ी को लाक न करना महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:19 PM (IST)
कार लाक नहीं की, बाइक पर आए लुटेरे गहने और नकदी लेकर फरार
कार लाक नहीं की, बाइक पर आए लुटेरे गहने और नकदी लेकर फरार

जासं, अमृतसर: हिमाचल प्रदेश के एक परिवार को गाड़ी को लाक न करना महंगा पड़ गया। अमृतसर में श्री दरबार साहिब से दर्शन कर घर लौट रहे कांगड़ा जिला के नौरपुर गांव निवासी सुभाष चंद की गाड़ी से नकाबपोश लुटेरे पर्स चोरी करके फरार हो गए। फिलहाल वेरका थाने की पुलिस ने सुभाष चंद की शिकायत पर बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ दरबार साहिब माथा टेकने गए थे। सोमवार दोपहर को वह घर लौट रहे थे। वेरका के पास उन्होंने कार रोकी और सड़क किनारे पेशाब करने लगे। इस बीच उनके परिवार के सदस्य भी कार से नीचे उतर आए। तब उन्होंने गाड़ी को लाक नहीं लगाया। इतने में एक बाइक पर तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। उन्होंने कार का दरवाजा खोलकर उसमें से पर्स चुराया और फरार हो गए। पर्स में सोने के गहने, छह हजार रुपये नकदी और जरूरी दस्तावेज पड़े हुए थे। एएसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी