11 सितंबर को लगेगी नेशनल लोक अदालत

पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथारिटी एसएएस नगर मोहाली और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की हिदायतों पर जिला व सेशन जज कम जिला कानूनी सेवा अथारिटी की चेयरमैन हरप्रीत कौर रंधावा की अध्यक्षता में मीटिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:06 PM (IST)
11 सितंबर को लगेगी नेशनल लोक अदालत
11 सितंबर को लगेगी नेशनल लोक अदालत

जासं, अमृतसर : पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथारिटी एसएएस नगर मोहाली और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की हिदायतों पर जिला व सेशन जज कम जिला कानूनी सेवा अथारिटी की चेयरमैन हरप्रीत कौर रंधावा की अध्यक्षता में मीटिग का आयोजन किया गया। मीटिग में बैंक के प्रमुख और बीमा कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान सभी को 11 सितंबर, 2021 को लगने जा रही लोक अदालत के बारे में अवगत करवाया और इसमें अधिक से अधिक योगदान देने के लिए हिदायतें जारी कीं। उन्होंने कहा कि यह नेशनल लोक अदालत जिला कचहरी और इसके साथ तहसील अजनाला और बाबा बकाला साहिब में लगाई जा रही है। इस नैशनल लोक अदालत में चैक, बैंक, जमीनी विवाद, घरेलू झगड़ों और अन्य तकरीबन सभी किस्मों के केस निपटारे के लिए रखे जाएंगे। इस दौरान जिला व सेशन जज की ओर से लोगों को लोक अदालत के महत्व बारे अवगत करवाया गया।

chat bot
आपका साथी