15 अगस्त को स्टेट अवार्ड के लिए अमृतसरे से डाक्टरों के नाम भेजे, पढ़ें कौन हैं इनमें..

कोरोना काल में निष्ठा से ड्यूटी करने वाले डाक्टरों को स्टेट अवार्ड मिल सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 05:00 AM (IST)
15 अगस्त को स्टेट अवार्ड के लिए अमृतसरे से डाक्टरों के नाम भेजे, पढ़ें कौन हैं इनमें..
15 अगस्त को स्टेट अवार्ड के लिए अमृतसरे से डाक्टरों के नाम भेजे, पढ़ें कौन हैं इनमें..

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना काल में निष्ठा से ड्यूटी करने वाले डाक्टरों को स्टेट अवार्ड मिल सकता है। गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीएच) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. केडी सिंह, आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डा. अवतार सिंह धंजू, मेडिसिन विभाग के मुखी डा. सतपाल अलूना को स्टेट अवार्ड से अलंकृत करने के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन ने सरकार को नाम भेजा है। कोरोना काल में इन डाक्टरों ने दिन रात काम किया है। डा. केडी सिंह माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रोफेसर भी हैं। उनकी अगुआई में वायरल डिजीज रिसर्च लैब में कोरोना टेस्ट शुरू हुए। डा. केडी स्वयं टेस्ट करते रहे। दिन रात उनके कुशल नेतृत्व में लैब का स्टाफ काम करता रहा। लगातार हजारों सैंपलों की रोजाना जांच की जाती रही। उनकी तरफ से स्टाफ को मोटिवेट किया जाता रहा। इनमें से कई ऐसे थे जो बिना छुट्टंी लिए इस खतरे के समय भी काम में निष्ठा के साथ जुटे रहे। इसी प्रकार डा. अवतार सिंह धंजू ने आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीजों की तीमारदारी की और उनकी हर प्रकार की सहायता की। उनकी अगुआई में समूची टीम ने हर मरीज की जान बचाने का भरसक प्रयास किया। मेडिसिन विभाग के मुखी डा. सतपाल अलूना ने भी कोरोना काल में जमकर काम किया है।

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह का नाम भी भेजा

इसी प्रकार सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह का नाम भी अवार्ड के लिए भेजा गया है। पंजाब सरकार ने इस बार स्टेट अवार्ड के लिए डाक्टरों व कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से काम करने वाले कर्मचारियों को देने का मन बनाया है।

chat bot
आपका साथी