पं. दीन दयाल उपाध्याय मार्केट के पार्किग स्टैंड का ठेका खत्म, निगम ने अपने हाथ लिया

नगर निगम अमृतसर ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्केट के पार्किंग स्टैंड का ठेका खत्म कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:16 PM (IST)
पं. दीन दयाल उपाध्याय मार्केट के पार्किग स्टैंड का ठेका खत्म, निगम ने अपने हाथ लिया
पं. दीन दयाल उपाध्याय मार्केट के पार्किग स्टैंड का ठेका खत्म, निगम ने अपने हाथ लिया

संवाद सहयोगी, अमृतसर: नगर निगम अमृतसर ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्केट के पार्किंग स्टैंड का ठेका खत्म कर दिया है। इस पार्किंग स्टैंड को नगर निगम अमृतसर ने सील करके अपने कब्जे में ले लिया है। इस पार्किंग स्टैंड में बहुत सी गाड़ियां लगी है। इन गाड़ियों मे कुछ चोरी की गाड़ियां होने का संदेह है। निगम आयुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति की ओर से अपनी गाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्केट के पार्किंग स्टैंड में पार्क की है। वह व्यक्ति संबंधित गाड़ी की मालिकी संबंधी दस्तावेज लेकर तुरंत निगम के अस्टेट कार्यालय कमरा नंबर 313 दूसरी मंजिल रंजीत एवेन्यू में पेश हो ताकि संबंधित गाड़ियां संबंधित मालिकों को हैंड ओवर की जा सके। पार्षद ने बांटी सिलाई मशीनें

सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल महा सिंह गेट शिवाला बाग भाइया ग‌र्ल्स में एनएसक्यूएफ प्रोग्राम के तहत स्कूल के विद्यार्थियों को कोर्स आधारित सामान वितरित किया गया। स्कूल की प्लस टू पास विद्यार्थियों को आइटी लैब किट, सिलाई मशीन व किट वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में पार्षद व स्कूल कमेटी के चेयरमैन जतिदर सिंह मोती भाटिया ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की सकारात्मक सोच व नीतियों के कारण पंजाब के सरकारी स्कूलों को देश में पहला स्थान मिला है। स्कूलों की नुहार बदल गयी है। इस अवसर पर प्रिसिपल जेके शिगारी, मुख्तार सिंह स्टेट अवारडी, कुलदीप कौर, प्रियका, अमरजीत कौर, धनवंत सिंह, नवतिदर सिद्धू, चिनी, विक्की अरोड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी