पटियाला से आए नगर कीर्तन का गुरु नगरी में किया गया स्वागत

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण से पांच प्यारों की अगुआई में शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:23 PM (IST)
पटियाला से आए नगर कीर्तन का गुरु नगरी में किया गया स्वागत
पटियाला से आए नगर कीर्तन का गुरु नगरी में किया गया स्वागत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण से पांच प्यारों की अगुआई में शुरू हुआ। जो सिख रिवायतों से बाबा बकाला से होते हुए गुरु नगरी अमृतसर पहुंचा। नगर कीर्तन का स्वागत कार सेवा वाले बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाला, बाबा गुरनाम सिंह, बाबा लखबीर सिंह, बाबा प्रितपाल सिंह, बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट के भाई गुरु इकबाल सिंह, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीदां के मैनेजर सुखराज सिंह, गुरप्रीत सिंह और तलविदर ने किया।

नगर कीर्तन में आई संगत के लिए लंगर आदि की विशेष व्यवस्था की गई। नगर कीर्तन में आई शख्सियतों को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। देर शाम यह नगर कीर्तन फूला सिंह बुर्ज से होते हुए गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश स्थान गुरु के महिल में संपन्न हुआ। इस दौरान कुलदीप सिंह खासला, सर्बजीत सिंह गोल्डी, दलजीत सिंह छीना, बलजीत सिंह और हरिदर पाल सिंह ने बातया कि यह नगर कीर्तन गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित है।

chat bot
आपका साथी