मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस का पहली से बदलेगा समय

कोरोना का कहर खत्म होने के साथ-साथ जहां ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है पश्चिम एक्सप्रेस का पहलीे से बदल जाएगा समय।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:43 PM (IST)
मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस का पहली से बदलेगा समय
मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस का पहली से बदलेगा समय

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

कोरोना का कहर खत्म होने के साथ-साथ जहां ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, वहीं अब ट्रेनों का समय भी बदलने लगा है। भारतीय रेलवे ने अमृतसर से मुंबई जाने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस सुपरफास्ट स्पेशल (02925-26) का समय बदल दिया गया है। एक अक्तूबर से यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 07.35 बजे रवाना होगी, जबकि इससे पहले यह ट्रेन 8.10 बजे अमृतसर से रवाना होती थी। रेलवे की तरफ से फिरोजपुर रेलवे डिवीजन को इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है। इससे पहले भी कई ट्रेनों का समय बदला जा चुका है

इन रूटों से गुजरेगी पश्चिम एक्सप्रेस

अमृतसर से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेन पश्चिम एक्सप्रेस ब्यास, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, सब्जी मंडी, नई दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा, भरतपुर, बयाना, हिडौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, रतनाल, मेघनगर, दाहोद, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दाहनू रोड से होती हुई बोरीवली पहुंचती है।

इन ट्रेनों का बदला जा चुका है समय

भारतीय रेलवे की तरफ से आम्रपाली कटिहार एक्सप्रेस (05734) का भी समय बदला जा चुका है। अब इसका समय 8.35 का हो गया है। इसके अलावा दादर एक्सप्रेस (01058) अब सुबह 8.45 बजे अमृतसर से रवाना होती है। गोल्डन टेंपल मेल (02904) पहले 9.25 बजे रवाना होती थी, लेकिन अब यह ट्रेन शाम सात बजे अमृतसर से चलती है। इसके लिए सभी स्टेशनों को जरूरी सूचना उपलब्ध करवा दी गई है।

chat bot
आपका साथी