कैनेडी एवेन्यू के निर्माण निगम के टारगेट पर

नगर निगम शहर में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की कवायद में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
कैनेडी एवेन्यू के निर्माण निगम के टारगेट पर
कैनेडी एवेन्यू के निर्माण निगम के टारगेट पर

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

नगर निगम शहर में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की कवायद में है। विशेषकर कैनेडी एवेन्यू के बहुमंजिला निर्माण टारगेट पर हैं। उन पर कार्रवाई के लिए कमिश्नर कोमल मित्तल ने एडीशनल कमिश्नर संदीप रिषी को अधिकृत कर दिया है। हाईकोर्ट के निर्देशों पर कार्रवाई से पहले निगम निर्माणकर्ताओं का पक्ष सुनेगा। इसके अलावा बटाला रोड पर पेट्रोल पंप की जगह पर काटे गए प्लाटों पर भी बड़े एक्शन की तैयारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एमटीपी और एटीपी को चंडीगढ़ तलब कर लिया गया है।

बता दे कि कोर्ट रोड स्थित प्लाट नंबर 32 के बहुमंजिला अवैध निर्माण में एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा को स्थानीय निकाय विभाग ने 28 सितंबर को दोषी करार देते हुए बर्खास्त कर दिया था। इसके अलावा एटीपी संजीव देवगण की दो इंक्रीमेंट रोक दिए गए थे, जबकि रिटायर बिल्डिग इंस्पेक्टर आफताब भाटिया की पेंशन छह सालों के लिए 25 फीसद कटौती कर दी गई है। साल 2016-17 में कैनेडी एवेन्यू प्लाट नंबर 32 में हुए निर्माण में नौ बड़ी कमियां पाई गई थीं। इसका जवाब भी सरकार ने रंधावा से मांगा था, पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसलिए मुख्य सचिव निकाय विभाग सतीश चंद्रा ने उन्हें डिसमिस करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा कैनेडी एवेन्यू के प्लांट नंबर 25 में हुए बहुमंजिला निर्माण में भी बड़े स्तर पर अनियमितताएं पाई गई है। मामला उठने के बाद यह प्रबंधक कोर्ट में चले गए। इस बाबत उठी शिकायत को खत्म करने का भी प्रयास हुआ, पर कोर्ट ने निगम से इस निर्माण को लेकर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा है। एमटीपी विभाग अब इसे लेकर भी गंभीरता से प्रयास कर रहा है, ताकि कोर्ट में जवाब दाखिल किया जा सके।

प्लाट नंबर 32 में मिली थीं ये गड़बड़ियां

प्लाट नंबर 32 में 603 स्केयर यार्ड हुए निर्माण में नौ बड़ी कमियां पाई गई थी। इसमें दो बेसमेंट बनी थी, जबकि एक बनाने का प्रावधान था। ग्राउंट फ्लोर का हिस्सा 29 फीसद, प्रथम फ्लोर का 31 फीसद, दूसरे फ्लोर का 49 फीसद, तीसरे फ्लोर का 47 फीसद, चौथे फ्लोर का 144 फीसद अधिक बना हुआ पाया गया है। मौके पर पांचवां फ्लोर भी बना हुआ है, जबकि इसकी इजाजत ही नहीं थी। इमारत की अधिकतम ऊंचाई 68 फीट तय थी, पर मौके पर 82 फीट तक निर्माण हुआ पड़ा है। पेट्रोल पंप की जमीन पर काटे प्लाट, एमटीपी व एटीपी चंडीगढ़ तलब

बटाला रोड पर पेट्रोल पंप की जगह पर निर्मित हो चुकी अवैध दुकानों पर एमटीपी विभाग द्वारा कार्रवाई न करने पर लोकल बाडी विभाग ने एमटीपी, एटीपी को 26 अक्टूबर को रिकार्ड सहित चंडीगढ़ में तलब किया है। यहां पर 33 प्लाटों को एनओसी जारी की गई थी, जिसे बाद में कमिश्नर ने रद कर दिया था। इसकी जांच भी एडीशनल कमिश्नर रिषी कर रहे हैं। शिकायतकर्ता एडवोकेट रविदर सिंह इसकी पिछले कई महीनों से शिकायतें कर रहे हैं। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविदर ने बताया कि मार्केट के मात्र चार दुकानों का निर्माण करवाने वाले एक व्यक्ति ने अदालत से दुकानें न गिराने का स्टे लिया हुआ है। इसके बावजूद एमटीपी विभाग की ओर से बाकी निर्मित दुकानों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही। अवैध निर्माणों पर होगी कार्रवाई : रिषी

कैनेडी एवेन्यू के प्लांट नंबर 32 और 25 में हुए अवैध निर्माणों पर जल्द कार्रवाई होगी। कोर्ट की हिदायतों पर प्लांट नंबर 32 के निर्माणकर्ताओं का पक्ष सुनने के लिए उन्हें 26 अक्टूबर को बुलाया गया है। इसके अलावा बटाला रोड पर हुए निर्माण को लेकर तीन लोगों द्वारा अपने जवाब दाखिल कर दिए गए हैं, जबकि चार लोगों द्वारा अब भी जवाब नहीं दिया गया है। इसे लेकर 26 अक्टूबर को रिकार्ड चंडीगढ़ तलब किया गया है।

- संदीप रिषी, एडीशनल कमिश्नर एटीपी व बिल्डिगों इंस्पेक्टरों के बदले एरिया

एटीपी हरकिरण कौर के एक महीने की छुट्टी पर जाने की वजह से ईस्ट जोन का कार्यभार एटीपी संजीव देवगण को दिया गया है। केंद्रीय जोन के बाहर के जोन का चार्ज एटीपी वरिदर मोहन को दिया गया है, वह पहले की तरह ही दक्षिण जोन का काम भी देखेंगे। एटीपी परमिदरजीत सिंह उत्तर व केंद्रीय अंदरून शहर का जोन व एटीपी कृष्णा कुमारी पश्चिम जोन का काम देखेगी। बिल्डिग इंस्पेक्टरों को वार्डों के अनुसार चार्ज दिया गया है। उत्तरी जोन में कुलविदर कौर को वार्ड 4, 6, 7, 9, 12, 8, 10, अंगद सिंह को वार्ड 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 51, 52, केंद्रीय जोन में परमजीत सिंह वार्ड नंबर 48, 49, 50, 59, 60, 61, विशाल रामपाल को वार्ड नंबर 54, 55, 57, 58,68, 69, 70, 71, पूर्वी जोन में रोहिनी को वार्ड नंबर 43, 44, 45, 46,47, हरप्रीत कौर को वार्ड नंबर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, रंदीप कौर को वार्ड नंबर 20, 21,22, 23, 31, 32, पश्चिम जोन में राजरानी को वार्ड नंबर 56, 72, 73, 74, 75, 76, 78, कुलजीत मांगट को वार्ड नंबर 1, 2,3, 5, 53, 77, 79, 85, रजन खन्ना को वार्ड नंबर 80, 81, 82, 83, 84 तथा दक्षिण जोन में नवजोत कौर रंधावा को वार्ड नंबर 36, 37, 40, 41, 42, 63, 65, 66, 67 तथा नवदीप कुमार को वार्ड नंबर 33, 34, 35, 38, 39, 62, 64 वार्ड का काम दिया गया है।

chat bot
आपका साथी