मांगों को लेकर खेत मजदूर सभा पंजाब नौ घेरेगी मोती महल

पंजाब खेत मजूदर सभा की एक मीटिग आज गांव गोपालपुर में जिला प्रधान गुरदीप सिंह गरवाली की अध्यक्षता में हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:58 PM (IST)
मांगों को लेकर खेत मजदूर सभा पंजाब नौ घेरेगी मोती महल
मांगों को लेकर खेत मजदूर सभा पंजाब नौ घेरेगी मोती महल

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पंजाब खेत मजूदर सभा की एक मीटिग आज गांव गोपालपुर में जिला प्रधान गुरदीप सिंह गरवाली की अध्यक्षता में हुई । इस मीटिग में राज्य सचिव देवी कुमारी और राज्य काउंसिल के मेंबर सुखदेव सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए । मीटिग के दौरान सभा के विभिन्न नेताओं ने कैप्टन सरकार की जन विरोधी नीतियों की सख्त शब्दों में निदा की और कांग्रेस सरकार को दलितों मजदूरों के साथ किए गए अपने वायदों से भागने वाली सरकार करार देते हुए सरकार के विरुद्ध पंजाब की मजदूर यूनियन की सांझी कमेटी द्वारा नौ अगस्त को पटियाला में मोती महल को घेरने के दिए गए प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। संगठन की मांग है कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाए। बुढ़ापा और विधवा पेंशनरों के साथ किए गए वादों को पूरा किया जाए। सेवा केंद्र और सरकारी स्कूलों को बंद की योजनाएं रद्द की जाएं। कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं। भूमिहीनों को 10-10 मरले के प्लाट और 5-5 लाख की ग्रांट जारी करे सरकार। इस मौके पर प्रकाश सिंह कैरोनंगल, रंजीत सिंह रूपोवाली, सेवा सिंह, मुख्तार सिंह, अजमत मसीह, सर्वजीत शुभ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी