कोरोना विस्फोट: 14 अध्यापकों सहित 45 पाजिटिव, दो की मौत, डीएचओ की पत्नी भी चपेट में

शिक्षण संस्थानों का खोलने के फैसले का दुष्परिणाम नजर आने लगा है। रविवार को अमृतसर में 14 अध्यापक व कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:51 PM (IST)
कोरोना विस्फोट: 14 अध्यापकों सहित 45 पाजिटिव, दो की मौत, डीएचओ की पत्नी भी चपेट में
कोरोना विस्फोट: 14 अध्यापकों सहित 45 पाजिटिव, दो की मौत, डीएचओ की पत्नी भी चपेट में

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिक्षण संस्थानों का खोलने के फैसले का दुष्परिणाम नजर आने लगा है। रविवार को अमृतसर में 14 अध्यापक व कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक नौ अध्यापक व कर्मी श्री गुरु हरिकृष्ण इंटरनेशनल स्कूल डी ब्लाक रंजीत एवेन्यू के हैं। इनमें दो दर्जा चार कर्मचारी, चार क्लर्क व तीन अध्यापक शामिल हैं। वहीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजासांसी से एक, कैंब्रिज जूनियर स्कूल से एक अध्यापक एवं रावेल डेल पब्लिक स्कूल अनगढ़ से तीन अध्यापक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने उपरोक्त स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं सैटिाइजेशन करवाने को कहा है। पाजिटिव आए अध्यापक व कर्मचारियों के कांटेक्ट ट्रेसिग भी शुरू कर दी गई है। यहां बताना जरूरी है कि शिक्षण संस्थान खुलने के बाद से ही अमृतसर में अध्यापक व कर्मचारियों के पाजिटिव होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 70 से अधिक अध्यापक व कर्मचारी पाजिटिव मिले हैं।

रविवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में रइया निवासी 66 वर्षीय महिला एवं अजनाला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों ने गुरुनानक देव अस्पताल में आखिरी सांस ली। वहीं 45 नए पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 27 कम्युनिटी से हैं, जबकि 18 कांटेक्ट से। अब कुल संक्रमितों की संख्या 15732 है। इनमें से 14677 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस अब 460 हैं। कोरोना संक्रमित कुल 595 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएचओ के बाद पत्नी भी संक्रमित

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. इंद्रमोहन गुप्ता के कोरोना संक्रमित रिपोर्ट होने के बाद उनकी पत्नी भी संक्रमण ग्रस्त पाई गई हैं। इससे सिविल सर्जन कार्यालय में हड़कंप मच गया है। डा. गुप्ता से पूर्व उनके सहयोगी फूड इंस्पेक्टर सतनाम सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पिछले सप्ताह सतनाम सिंह रंजीत एवेन्यू स्थित सेटेलाइट अस्पताल में एक सम्मान समारोह में शामिल हुए। अगले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस समारोह में सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह, जिला महामारी अधिकारी डा. मदन मोहन, डा. इंद्रमोहन गुप्ता गुरुनानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. केडी सिंह सहित आला डाक्टर शामिल थे। सतनाम सिंह के पाजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह पाजिटिव पाए गए हैं। अब सिविल सर्जन कार्यालय का स्टाफ कोराना की संभावना से कांप रहा है। फूड इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, डीएचओ डा. इंद्रमोहन गुप्ता सहित सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह, जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. जसप्रीत कौर ने अभी तक कोरोना टीका नहीं लगवाया है।

chat bot
आपका साथी