सावधानियां अपनाकर किया जा सकता है मिशन फतेह : डीसी

। कोविड-19 से बचाव के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने जागरूकता अभियान शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:38 PM (IST)
सावधानियां अपनाकर किया जा  सकता है मिशन फतेह : डीसी
सावधानियां अपनाकर किया जा सकता है मिशन फतेह : डीसी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

कोविड-19 से बचाव के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करते हुए फ्लू के लक्षणों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने वीरवार को दी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने कुछ चुनिदा रूट पर बस सेवा बहाल कर दी है। बसों में शारीरिक दूरी नियम को ध्यान में रख कर ही सवारियां बिठाई जा रही हैं और हर बस में सैनिटाइजर और डस्टबिन की सुविधा दी गई है। उन्होंने कर्मचारियों को सलाह देते हुए कहा कि बसों में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक मीटर की दूरी बिठाएं। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और आंखों, नाक और मुंह को नहीं छुएं। इस्तेमाल किए टिशू पेपर को ढक्कन वाले डस्टबिन में ही फैंका जाए।

chat bot
आपका साथी