अपने रिश्तेदारों को पहले टीका लगाने को लेकर पार्षद ने टीम से किया दु‌र्व्यवहार

गांव जोधनगर में टीकाकरण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम को इलाका पार्षद के विरोध का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:00 AM (IST)
अपने रिश्तेदारों को पहले टीका लगाने को लेकर पार्षद ने टीम से किया दु‌र्व्यवहार
अपने रिश्तेदारों को पहले टीका लगाने को लेकर पार्षद ने टीम से किया दु‌र्व्यवहार

जागरण संवाददाता, अमृतसर: गांव जोधनगर में टीकाकरण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम को इलाका पार्षद के विरोध का सामना करना पड़ा। पार्षद अपने साथ कुछ लोगों को टीकाकरण केंद्र में ले आए। उन्होंने टीम से कहा कि इन लोगों को टीके की पहली डोज लगवा दो। चूंकि इन दिनों वैक्सीन संकट जोरों पर है, ऐसे में टीम ने कहा कि वह केवल उन्हीं लोगों को टीका लगाएंगे जिन्हें पूर्व में पहली डोज लग चुकी है। इस बात को लेकर पार्षद और टीम के बीच विवाद हुआ।

पंजाब राज्य फार्मेसी एसोसिएशन के महासचिव अशोक शर्मा के अनुसार जोधनगर स्थित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी) में वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम टीकाकरण में जुटी थी। इसी दौरान एक पार्षद अपने रिश्तेदारों और कुछ लोगों के साथ टीकाकरण केंद्र में आए और अपने लोगों को टीका लगवाने को कहा। स्टाफ ने कहा कि पहले दूसरी डोज लगा लें, इसके बाद यदि वैक्सीन बची तो उन्हें भी लगा देंगे। इस बात को लेकर पार्षद भड़क गए। उन्होंने टीम के साथ दु‌र्व्यवहार किया। इस मामले की शिकायत उन्होंने सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह को लिखित रूप में दी है। वह प्रशासन से मांग करते हैं कि सरकारी कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच करवाई जा रही हैं। टीम ने दु‌र्व्यवहार की शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी