कनाडा कालेज में दाखिला करवाने के नाम पर 11.90 लाख ठगे

स्टडी वीजा पर कनाडा में दाखिला करवाने के नाम पर 11.90 लाख की ठगी करने के आरोप में थाना रमदास की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:00 AM (IST)
कनाडा कालेज में दाखिला करवाने के नाम पर 11.90 लाख ठगे
कनाडा कालेज में दाखिला करवाने के नाम पर 11.90 लाख ठगे

संस, अजनाला : स्टडी वीजा पर कनाडा में दाखिला करवाने के नाम पर 11.90 लाख की ठगी करने के आरोप में थाना रमदास की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान जगरूप सिंह, उसकी पत्नी जोबनप्रीत कौर निवासी माकोआल, सरबजीत सिंह महाल निवासी गांव धूरियां व सतनाम सिंह निवासी बटाला, थाना सदर के रूप में हुई है।

सुखदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू ने आइलेट्स में साढ़े छह बैंड प्राप्त किए थे। इसी दौरान रंजीत एवेन्यू में उनकी मुलाकात जगरूप सिंह और उसकी पत्नी जोबनप्रीत कौर के साथ हुई। उन्होंने उन्हें सरबजीत सिंह माहल और सतनाम सिंह से मिलवाया जिन्होंने कहा कि वह उनकी बहू का कनाडा में दाखिला करवा देंगे। उन्होंने पांच मार्च, 2020 को 11.90 लाख नकद व 50000 का एक चेक इन लोगों को दे दिया। 10 मार्च को उनकी बहू कनाडा चली गई। वहां जाकर उन्हें पता चला कि उनकी दाखिले की कोई फीस जमा नहीं हुई है। जब उपरोक्त लोगों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी। एएसआई अवतार सिंह ने कहा कि जांच के बाद चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी