अध्यापकों ने डीसी दफ्तर के बाहर फूंका शिक्षामंत्री का पुतला

डीटीएफ) सदस्य बुधवार को शिक्षा मंत्री द्वारा अपने वायदे से पीछे हटने पर भड़क गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:31 AM (IST)
अध्यापकों ने डीसी दफ्तर के बाहर फूंका शिक्षामंत्री का पुतला
अध्यापकों ने डीसी दफ्तर के बाहर फूंका शिक्षामंत्री का पुतला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : डेमोक्रेटिक टीचर फैडरेशन (डीटीएफ) सदस्य बुधवार को शिक्षा मंत्री द्वारा अपने वायदे से पीछे हटने पर भड़क गए। फैडरेशन के अध्यापक सदस्यों ने शाम साढे़ चार बजे डीसी कार्यालय के बाहर शिक्षामंत्री का पुतला फूंक कर अपनी भड़ास निकाली।

अध्यापकों ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से निजीकरण के एजेंडे के तहत आम लोगों से शिक्षा लेने का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। रकारी स्कूलों में निजी व सार्वजनिक साझेदारी नीति को जब्री थोपने की कोशिश जारी है। रेशनेलाइजेशन के तहत पदों को खत्म किया जा रहा है। शिक्षामंत्री अध्यापकों व विद्यार्थियों से जुड़े मसले हल करने की बजाय अभद्र शब्दावली से अध्यापकों के मान सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। अध्यापक सरकार व शिक्षा मंत्री के रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला प्रधान अश्वनी अवस्थी ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा व अध्यापकों को नजरअंदाज किया है। इसके परिणामस्वरूप पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में पीछे जा रहा है। अध्यापकों को हाशिये पर धकेल दिया गया है। सरकार का स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं देने की जिम्मेदारी से भागना, कम संख्या वाले विद्यार्थियों के स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

इस अवसर पर लखविदर सिंह गिल, जरमनजीत सिंह, गुरबिदर सिंह खैहरा, सुखराज सरकारिया, अमरजीत भल्ला, अमरजीत वेरका, गुरदेव सिंह खासा, हरजाप बल्ल, राजेश पराशर, परमिदर सिंह राजासांसी, चरणजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, चरणजीत सिंह, बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह, किरणदीप सिंह, कुलदीप सिंह, शमशेर सिंह, मनीष, बलदेव मनन, दीपक कुमार, विशाल कपूर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी