खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के मेहताब व समर्थ ने पाए 98.4 फीसद अंक

खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मेहताब कौर और समर्थ रंधावा ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के परिणाम में 98.4 फीसद अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है जबकि खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा अमृत कौर ने 97 फीसद अंक पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:25 PM (IST)
खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के मेहताब व समर्थ ने पाए 98.4 फीसद अंक
खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के मेहताब व समर्थ ने पाए 98.4 फीसद अंक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मेहताब कौर और समर्थ रंधावा ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के परिणाम में 98.4 फीसद अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा अमृत कौर ने 97 फीसद अंक पाया है।

स्कूल की प्रिसिपल निर्मलजीत कौर व प्रिसिपल अमरजीत सिंह गिल ने विद्यार्थियों को बधाई देकर भविष्य में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मंदीप सिंह ने 96.6 फीसद अंकों के साथ दूसरा, जसकरण सिंह ने 96.4 फीसद के साथ तीसरा, ²ष्टि व कलशप्रीत कौर ने 96.2 फीसद के साथ संयुक्त तौर पर चौथा स्थान हासिल किया है। रिया ने 95.8 फीसद अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यार्थी अर्शदीप सिंह ने 96 फीसद अंक हासिल करके दूसरा, जसनूर कौर ने 95.4 फीसद अंक हासिल करके तीसरा स्थान, नवरोज कौर व करमनप्रीत सिंह ने 95 फीसद अंक हासिल करके चौथा स्थान हासिल किया है। डीएवी पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी नौरीन खन्ना ने हासिल किए 96.2 फीसद अंक हासिल करके नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी