निगम कमिश्नर ने दो दर्जन कर्मचारियों के किए तबादले

नगर निगम द्वारा विभागीय व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के लिए स्थानीय स्तर पर तबादले किए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST)
निगम कमिश्नर ने दो दर्जन कर्मचारियों के किए तबादले
निगम कमिश्नर ने दो दर्जन कर्मचारियों के किए तबादले

जागरण संवाददाता, अमृतसर: नगर निगम द्वारा विभागीय व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के लिए स्थानीय स्तर पर तबादले किए गए है। कमिश्नर द्वारा किए गए विभागीय तबादलों में एटीपी संजीव देवगण का आपसी तबादला वरिदर मोहन सहायक टाउन प्लानर के साथ किया गया है। इसी तरह अमला क्लर्क सिमरनजीत सिंह अपने मौजूदा काम के साथ प्रिट अमला क्लर्क सिविल की सीट का काम भी करेंगे। अमला क्लर्क नितिन चंडोक को हाउस टैक्स व भूमि विभाग की अमला शाखा का क्लर्क अक्षय जोशी को अलाट किया गया है। लाइब्रेरी के अमला शाखा का काम नितिन चंडोक करेंगे।

निगम कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत की है कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे तक अपने नए विभागों में अपनी ड्यूटी पर हाजिरी को यकीनी बनाएं। इसके लिए उन्हें पहले विभागों से फारिग होने संबंधी अलग तौर पर आदेश लेने की कोई जरूरत नहीं है। अगर वह दो दिनों में अपनी नई सीट का चार्ज नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डा. मनीश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

इन तबदीली में इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को अस्टेट से विज्ञापन, क्लर्क हरप्रीत सिंह सेहत से लेखा शाखा, नीरज कुमार सेहत विभाग से बागवानी, हैप्पी व सत्यानंद सेहत से प्रापर्टी टैक्स सैंटर, राकेश कुमार सेहत विभाग से प्रापर्टी टैक्स पश्चिमी, विशाल मल्होत्रा सेहत से विज्ञापन, प्रिस को नीरज की जगह से सिविल से सेहत विभाग, हर्ष जरिआल लेखा से सेहत विभाग, कुलदीप कुमार लेखा शाखा से सेहत विभाग, सन्नी जन्म व मौत से सेहत विभाग, राजीव टंडन प्रापर्टी से सेहत विभाग, रंजीत कुमार अस्टेट से सेहत विभाग, राजीव मेहता प्रापर्टी टैक्स से अस्टेट विभाग, संजय सिंह बावा प्रापर्टी टैक्स से अस्टेट विभाग, अभिषेक शर्मा को जन्म व मौत से अस्टेट विभाग, दविदर कुमार प्रापर्टी टैक्स पश्चिमी से लेखा शाखा, वीरइंद्रजीत सिंह अस्टेट से सेहत विभाग, संजीव कुमार संजय खोसला को अस्टेट विभाग से सेहत विभाग, सेवादार राजेश कुमार अस्टेट से विज्ञापन विभाग, सफाई सेवक मनोज सेहत विभाग से मु य द तचर मीटिग हाल, स्टाफ वीनित हंस नगर निगम जनाना अस्पताल से जन्म व मौत विभाग, रवि कुमार ओटीए जनाना अस्पताल से जन्म मौत विभाग, मेट राम निहोर जोन नंबर 7 से जोन 7 ए, बेलदार राजिदर कुमार पुत्र रामनाथ जोन नंबर 6 ओएंडएम से सिविल विभाग 40 खूह चौकीदार का काम देखेगा।

chat bot
आपका साथी