कल तोड़ी दीवार खोखा मालिक ने फिर खड़ी की, निगम ने रुकवाया काम

। रेलवे स्टेशन के बाहर बने एक खोखे पर दो मंजिला लेंटर डालने के बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम मंगलवार को फिर से काम रुकवाने के लिए पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 06:26 AM (IST)
कल तोड़ी दीवार खोखा मालिक ने फिर 
खड़ी की, निगम ने रुकवाया काम
कल तोड़ी दीवार खोखा मालिक ने फिर खड़ी की, निगम ने रुकवाया काम

जागरण संवाददाता, अमृतसर

रेलवे स्टेशन के बाहर बने एक खोखे पर दो मंजिला लेंटर डालने के बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम मंगलवार को फिर से काम रुकवाने के लिए पहुंच गई। हालांकि सोमवार को एस्टेट विभाग की टीम ने डिच मशीन के साथ एक दीवार तोड़ दी थी। लेकिन खोखा मालिक ने निगम को आंखें दिखाकर रातो-रात फिर से दीवार खड़ी कर ली। इसकी भनक लगते ही एस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया मौक पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को तुरंत अंदर पड़ी निर्माण सामग्री को जब्त करके सरकारी गाड़ी में रखने के निर्देश दिए। अभी कर्मचारी सामान उठा ही रहे थे कि बीते दिन की तरह खोखा मालिक के कारिदे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आते ही एस्टेट अधिकारी भाटिया के कान पर फोन पर लगा दिया। यह फोन खोखा मालिक था। एस्टेट अधिकारी ने उनसे साफ बोल दिया कि खोखे पर लेंटर डालना नियमों के खिलाफ है। इसलिए उनके खोखे पर कार्रवाई होनी तय है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बंद करके शटर को ताला लगा दिया जाए। जिस पर पहले तो खोखा मालिक के कारिदे ताला न लगाने की बात पर अड़ते दिखे। लेकिन जब निगम टीम ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही तो वह लोग मान गए। खोखे का शटर बंद करवाने के बाद एस्टेट विभाग की टीम लौट आई। हैरानी की बात यह रही कि आज दूसरे दिन भी एमटीपी विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जबकि अवैध पक्के निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी एमटीपी विभाग की है। एस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया ने बताया कि इस संबंध में एडिशनल निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को लिख कर भेज दिया है। पत्र में लिखा गया है कि रेलवे लिक रोड पर किसी व्यक्ति की ओर से खोखा तोड़कर उसकी जगह पर डबल मंजिला पक्का निर्माण किया जा रहा है। एस्टेट विभाग की टीम ने मौके पर जाकर उसकी दीवारें अस्थाई तौर पर तोड़ तो दी हैं लेकिन पक्का लेंटर नहीं तोड़ा गया। क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

chat bot
आपका साथी