यूटी मार्केट: शिकायत रेहडि़यों की, कार्रवाई दुकानों पर की, दुकानदारों ने किया विरोध

बुधवार को नगर निगम एस्टेट विभाग की टीम सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में मार्केट में कार्रवाई करने पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 02:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 02:30 AM (IST)
यूटी मार्केट: शिकायत रेहडि़यों की, कार्रवाई दुकानों पर की, दुकानदारों ने किया विरोध
यूटी मार्केट: शिकायत रेहडि़यों की, कार्रवाई दुकानों पर की, दुकानदारों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के सामने बनी हुई यूटी मार्केट में अवैध रूप से लगी रेहडि़यों का विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नगर निगम एस्टेट विभाग की टीम सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में मार्केट में कार्रवाई करने पहुंची। खास बात यह रही कि मार्केट में अवैध रूप से लगी रेहडि़यों को छोड़कर उन्होंने दुकानों के आगे गलत ढंग से बने हुए थडे़ तोड़ डाले और बाहर लगे होर्डिग व सामान जब्त कर लिया। इस पर भड़के दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर अपना विरोध दर्ज करवाया। मामला बिगड़ता देखकर पार्षद सुखदेव सिंह चाहल भी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि पहले यूटी मार्केट में दुकानों के आगे 20 के लगभग रेहड़ियां लगती थी। फिर इन रेहडि़यों को मार्केट के सामने शिफ्ट कर दिया गया और वहां रेहड़ी वालों की संख्या 40 का आंकड़ा पार कर गई। काफी दिनों से चल रहे विवाद में एक कांग्रेस नेता के पीए का नाम उछलता रहा कि उसके इशारे पर रेहड़ी मार्केट बनी है और इतनी बड़ी संख्या में बिना किसी मंजूरी के रेहडि़यां लगवा दी गई हैं। खास बात यह है कि मार्केट में न तो रेहड़ी मार्केट की कोई मंजूरी है और न ही वहां लगी रेहडि़यां ही वैध हैं। रेहडि़यों पर कार्रवाई नहीं : दुकानदार

मार्केट के प्रधान हरप्रीत सिंह, राधा रमन, गुरविदर सिंह, तेजी, उपकार सिंह, रजत कुमार, मनप्रीत सिंह ने बताया कि मार्केट के ही कुछ शरारती लोगों द्वारा रेहड़ीवालों की शिकायत की गई थी, पर उन पर कार्रवाई के बजाए उल्टा दुकानदारों को ही निगम परेशान करने लगा है। आज कुछ दुकानों के थडे़ तो तोड़ दिए गए हैं, पर सामने अवैध रूप से लगी एक भी रेहड़ी पर कार्रवाई नहीं की गई। भविष्य में अगर दुकानदारें को परेशान किया गया तो चक्काजाम कर विरोध दर्ज करवाएंगे। माहौल खराब कर रहे कुछ लोग : चाहल

पार्षद सुखदेव सिंह चाहल ने कहा कि कुछ लोग मार्केट का माहौल खराब कर रहे हैं। वही निगम में शिकायतें कर रहे हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। निगम को किसी भी दुकानदार के साथ धक्केशाही नहीं करने दी जाएगी। वह खुद इस मामले में अधिकारियों से बात कर जो समुचित हल निकलेगा, उसे निकालेंगे। रेहडि़यां अवैध, कार्रवाई करेंगे : सुपरिंटेंडेंट

यूटी मार्केट के दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए थडे़ और होर्डिंग हटाए गए हैं। वहां लगी रेहडि़यां अवैध है, पर इसमें से कुछ काफी समय से वहां लगती आ रही है। शाम को कितनी रेहड़ियां होती हैं, इसकी जांच कर अवैध रूप से लगी रेहडि़यों पर कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी