प्रकाश पर्व समागम से पहले काम पूरा करने के निर्देश

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व समारोह पंजाब सरकार द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:30 PM (IST)
प्रकाश पर्व समागम से पहले काम पूरा करने के निर्देश
प्रकाश पर्व समागम से पहले काम पूरा करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, अमृतसर: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व समारोह पंजाब सरकार द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। अमृतसर में गुरु का महल में गुरु तेग बहादुर जी के जन्म स्थान और गुरु साहिब की चरणस्पर्श धरती गुरुद्वारा कोठा साहिब वल्ला में उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से इन दोनों इलाकों में विकास कार्य किए जा रहे है। विकास कार्यो की समीक्षा के लिए वीरवार को मेयर करमजीत सिंह रिंटू पहले श्री कोठा साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक हुए और उसके बाद गुरुद्वारा साहिब के आसपास चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय में जल्द कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

मेयर ने कहा कि हमें इस गुरुनगरी की सेवा करने का सौभाग्य मिला है, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी का जन्म हुआ है और वल्ला में उनके चरण स्पर्श धरती है। कैप्टन अमरिदर सिंह सीएम पंजाब ने इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए करोड़ों रुपये प्रदान किए हैं ताकि लोग गुरु साहिब जी के 400 वें जन्म शताब्दी समारोह का आनंद ले सकें और इसलिए नगर निगम ने करोड़ों रुपये के विकास कार्य इस क्षेत्र में किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वल्ला क्षेत्र में सुरक्षित पेयजल और सीवरेज प्रणाली के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा, सड़कों, फुटपाथों और सड़कों पर काम पूरा हो गया है। स्मार्ट सिटी के तहत नई आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इससे पहले वल्ला में मेयर करमजीत सिंह ने गुरुद्वारा श्री कोठा साहिब में माथा टेका और सभी के कल्याण के लिए वाहेगुरु से अरदास की। इस अवसर पर पार्षद रंजीत कौर, रणजीत सिंह भगत, पूर्व पार्षद अनेक सिंह, मलकीत सिंह, कश्मीर सिंह काकू, सुखदेव सिंह सहोता, तरसेम सिंह, सुखराज सिंह, गुरवैल सिंह, सुखवंत सिंह, दरबारा सिंह मट्टू, बलविदर सिंह, अमरीक सिंह, जगदीश सिंह सोनू, साहिब सिंह और कश्मीर सिंह सोहल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी