धार्मिक त्योहार ही सहनशीलता व सामाजिक भाईचारे का प्रतीक : दरबारी लाल

मां चितपुर्णी जी की मूर्ति स्थापना के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मां काली माता मंदिर श्री दुग्र्याण तीर्थ लोहगढ़ गेट में शुरू करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 11:26 PM (IST)
धार्मिक त्योहार ही सहनशीलता व सामाजिक भाईचारे का प्रतीक : दरबारी लाल
धार्मिक त्योहार ही सहनशीलता व सामाजिक भाईचारे का प्रतीक : दरबारी लाल

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जय मां काली चिंतपूर्णी की सेवक सभा की ओर से मासिक बस यात्रा के 10 वर्ष व मां चितपुर्णी जी की मूर्ति स्थापना के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मां काली माता मंदिर श्री दुग्र्याण तीर्थ लोहगढ़ गेट में शुरू करवाए 11 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के तहत शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभा यात्रा महानगर के विभिन्न बाजारों से होते हुए मंदिर में संपन्न हुई।

भक्तों ने मां काली, मां भगवती के जयकारे लगा कर फूलों की बारिश करके शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। महंत सुमेश सेठ छोटू के नेतृत्व में निकाली गयी शोभा यात्रा में वानर सेना ढोल की ताल पर नाचती हुई दिखाई दी, वही सुंदर झांकियां भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक बनी हुई थी।

शोभा यात्रा में पहुंचे पूर्व डिप्टी प्रो. दरबारी लाल ने कहा कि पवित्र त्यौहारों से ही आज तक भारतीय संस्कृति को जीवित रखा है। त्यौहार ही धार्मिक सहनशीलता व सामाजिक भाईचारे का प्रतीक है। महंत सुमेश सेठ ने बताया कि मदिर परिसर में चार जून तक कई संकीर्तन मंडलियां मां भगवती का गुणगान करेंगे। शक्ति नगर चौक में समाज सेवक विक्की दत्ता ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, पार्षद महेश खन्ना, संजीव खन्ना, विकास नरूला, हर्ष गोसाई, सोनू दत्ता, शिव श्रीवास्तव, लाला,कमल, रमन बाबा, शिव कुमार, रोहित, संजय मेहरा, बंसी महक, आर्यन तालवाड़, नवदीप शर्मा, नरेश महेंद्रू, जतिदर मल्होत्रा, विकास कुमार, जनक राज लाली, सोनू, गुरदेव सिंह दा, नरेश कुमार, महेंद्र कुमार, सुनील मेहरा, विकास कुमार, संजय मेहरा, रवि सेठ, संजय मल्होत्रा, पंकज सेठ, विक्की चीदा, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी