मायके से दस लाख रुपये नहीं लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

मजीठा थाना की पुलिस ने दहेज में दस लाख रुपये नहीं मिलने पर पठानकोट के शाहपुरकंडी निवासी कमलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:07 AM (IST)
मायके से दस लाख रुपये नहीं लाने पर विवाहिता को घर से निकाला
मायके से दस लाख रुपये नहीं लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : मजीठा थाना की पुलिस ने दहेज में दस लाख रुपये नहीं मिलने पर पठानकोट के शाहपुरकंडी निवासी कमलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भंगवा गांव निवासी परगट सिंह की बेटी राजिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी एमसीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। तीन मार्च 2019 को उसकी शादी पठानकोट निवासी कमलजीत सिंह के साथ हुई थी। पति मर्चेट नेवी में नौकरी करता है। शादी के दौरान मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। सोने के गहने और स्विफ्ट कार भी दी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसे जमीन खरीदने के लिए उनसे मायके से दस लाख रुपये लाने को कहा। उनके मायके वाले इतनी राशि नहीं दे सकते थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपित पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। सब इंस्पेक्टर दलजीत कौर ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। घर के ताले तोड़ गहने और 63 हजार रुपये चोरी

छेहरटा में न्यू बाबा दीप सिंह कालोनी में स्थित एक घर को चोर गिरोह के सदस्यों ने अपना निशाना बनाया और वहां से गहने व 63 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। मंगल सिंह ने बताया कि बुधवार की रात उनका परिवार किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह में गया हुआ था। वीरवार की शाम जब वह घर लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई, लेकिन आरोपितों का कहीं सुराग नहीं मिला। उधर, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपितों का पता लगवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी