1990 में मैरिज पैलेस में शादी होना सम्मान की बात थी : शैरी मान

अमृतसर नवंबर 23 से सिनेमाघरों में आ रही पंजाबी फिल्म ' मैरिज पैलेस' की स्टारकास्ट सोमवार को गुरु नगरी में प्रमोशन के लिए पहुंची। गायक से अदाकार बने शैरी मान ने बताया कि मैरिज पैलेस एक कॉमेडी मूवी है जो दर्शकों को 1990 के दशक में दोबारा लेकर जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:04 PM (IST)
1990 में मैरिज पैलेस में शादी होना सम्मान की बात थी : शैरी मान
1990 में मैरिज पैलेस में शादी होना सम्मान की बात थी : शैरी मान

हरदीप रंधावा, अमृतसर

नवंबर 23 से सिनेमाघरों में आ रही पंजाबी फिल्म ' मैरिज पैलेस' की स्टारकास्ट सोमवार को गुरु नगरी में प्रमोशन के लिए पहुंची। गायक से अदाकार बने शैरी मान ने बताया कि मैरिज  पैलेस  एक कॉमेडी  मूवी  है  जो  दर्शकों को  1990  के दशक में दोबारा लेकर जाएगी। जब  पंजाब  के  गांव का  एक  लड़का  अपने कुछ  दोस्तों  के साथ   सच्चे  प्यार  की  तलाश  में  बड़े शहर  में  चला जाता  है। मान के मुताबिक उनकी फिल्म दर्शकों को ऑडियो कैसेट ़के जमाने की याद दिलाएगी, जब हर कोई अपने प्यार का इजहार करने की लिए वर्तमान युग में आधुनिक ढंगों की बजाय पुराने रचनात्मक ढंगों का सहारा लिया करते थे। जबकि वर्तमान समय में प्यार का इजहार करने का ढंग ही बदल गया है और यही नहीं प्यार की परिभाषा भी तबदील हो गई है। फिल्म में बताया गया है कि 1990 के दशक में जब किसी की शादी मैरिज पैलेस में हुआ करती थी, तो उसके लिए बड़े सम्मान की बात मानी जाती थी। मालवा के विभिन्न गांवों में हुई शू¨टग

शैरी मान के साथ हीरोइन का रोल निभाने वाली पायल राजपूत ने कहा कि टीम के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।पंजाबी फिल्मों से उन्होंने शुरूआत की है, जो शानदार रहा है और आने वाले दिनों में उन्हें साऊथ इंडियन फिल्मों में भी काम के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों से फिल्मी सफर शुरू किया है और वह पंजाबी फिल्मों में अधिक से अधिक काम करेंगी, क्योंकि आज पंजाबी फिल्मों ने अपना मुकाम हासिल कर लिया है, जो आने वाले दिनों में बढ़ता ही जाएगा। फिल्म दर्शकों को पुराने जमाने की तरफ लेकर जाएगी, जब लोगों को इंटरनेट जैसे आधुनिक ढंगों की जानकारी नहीं थी। फिल्म की कहानी प्यार को जाहिर करने की लिए ऑडियो कैसेट का रास्ता ढूंढ़ती है। फिल्म की शू¨टग पंजाब के मालवा के विभिन्न गांवों में की गई है, जिसमें गांव वासियों ने भी उन्हें खूब सहयोग दिया है। दर्शकों के लिए फैमिली पैक है मैरिज पैलेस

फिल्म के निर्देशन सुनील ठाकुर ने कहा कि 23 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आने वाली पंजाबी फिल्म मैरिज पैलेस फैमिली पैक है। फिल्म को हैप्पी गोयल, हर्ष गोयल और सजल गोयल ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इसमें शैरी मान व पायल राजपूत के साथ जस¨वदर भल्ला, बीएन शर्मा, हार्बी संघा, निशा बानो, अनीता देवगन और निर्मल ऋषि दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

chat bot
आपका साथी