पंडित चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर निकाला तिरंगा मार्च

हिदू संघर्ष सेना के राष्ट्रीय प्रधान अरुण कुमार पोपा की अगुआई में पंडित चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्री दुग्र्याणा मंदिर गलियारा से तिरंगा मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:05 AM (IST)
पंडित चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर निकाला तिरंगा मार्च
पंडित चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर निकाला तिरंगा मार्च

संवाद सहयोगी, अमृतसर : हिदू संघर्ष सेना के राष्ट्रीय प्रधान अरुण कुमार पोपा की अगुआई में पंडित चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्री दुग्र्याणा मंदिर गलियारा से तिरंगा मार्च निकाला गया। लोहगढ़ चौक में पंडित चंद्र शेखर आजाद के बुत पर श्रद्धांजलि देने के बाद समाप्त किया। राष्ट्रीय चेयरमैन योगेश महाजन, पंडित मोहिदर पाल पंजाब प्रधान हिदू सत्कार कमेटी, पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, पंजाब चेयरमैन विवेक शर्मा, विनोद चौरसिया, संजय कपिला, विपिन शर्मा पहुंचे। अरुण कुमार पोपा ने बातचीत करते हुए कहा कि पंडित चंद्र शेखर आजाद की सोच को घर घर पहुंचाने के लिए हिदू संघर्ष सेना की ओर से प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर सलिल सेठ, रवि शर्मा, रवि कुमार, अंशु कुमार, दीपक शर्मा, साजन कुमार, सैम राजपूत, अंकित कुमार, राजन भल्ला, हरि ओम शर्मा, मनीष कुमार, विजय कुमार, हितेष शर्मा, शिवम शर्मा, साहिल शर्मा, लव कल्याण, राहुल राजपूत आदि मौजूद थे। सेहत विभाग ने साइकिल रैली निकाली : सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह की अगुआई में खालसा कालेज आफ एजूकेशन रंजीत एवेन्यू से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य थीम 'तंदरुस्त शरीर, तंदरुस्त दिमाग', 'आओ सृजित करें, खुशहाल समाज' है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि सेहत विभाग हमेशा ही लोगों की सेहत के प्रति वचनबद्ध है। लोगों के सहयोग से ही अब तक कोरोना महामारी पर काबू पाया जा रहा है। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. जसप्रीत शर्मा ने कहा कि बढ़ता ब्लड प्रेशर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। यदि इसका सही समय पर इलाज न करवाया जाए तो यह मरीज को मौत के मुंह में धकेल सकता है। इसके अलावा कैंसर से बचने के लिए इसके लक्षण, कारण के बारे व बचाव के बारे प्राथमिक जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. सुरिदर पाल कौर ढिल्लो, डा. सुरिदर कौर, अमरदीप सिंह, सुरिदर कौर, प्रो. सोहन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी