डीएवी कालेज के माणिक सरीन जीएनडीयू में प्रथम

हाथी गेट स्थित डीएवी कालेज के विद्यार्थी माणिक सरीन ने एमएससी मैथ्स के तृतीय भाग में 500 में 433 अंक लेकर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में पहला स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:01 PM (IST)
डीएवी कालेज के माणिक सरीन जीएनडीयू में प्रथम
डीएवी कालेज के माणिक सरीन जीएनडीयू में प्रथम

जागरण संवाददाता, अमृतसर: हाथी गेट स्थित डीएवी कालेज के विद्यार्थी माणिक सरीन ने एमएससी मैथ्स के तृतीय भाग में 500 में 433 अंक लेकर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में पहला स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि माणिक ने बीएससी इक्नोमिक्स में भी जीएनडीयू में गोल्ड मेडल जीता है जबकि बीएससी चौथे सेमेस्टर व बीएससी छठे सेमेस्टर में भी माणिक ने जीएनडीयू में पहला स्थान हासिल कर चुका है। प्रि. डा. राजेश कुमार ने गणित विभाग को शानदार परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आफलाइन की तरह कालेज में आनलाइन पढ़ाई भी सर्वश्रेठ स्तर पर चल रही है, जिसके तहत विद्यार्थियों के नाम मेरिट सूची में आ रहे हैं। माणिक ने अपनी उपलब्धि का सारा ही श्रेय कालेज के स्टाफ सदस्यों सहित अपने पिता सुनील सरीन, माता करुणा सरीन और दादा-दादी को दिया है, जिनके आशीर्वाद से ही वह मु़काम हासिल कर सका है। इस मौके पर विभाग मुखी प्रो. मदन मोहन, डा. मीनू अग्रवाल, प्रो. आशु विज, डा. विक्रम शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी