नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने जलियांवाला बाग के आसपास की साफाई

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से जलियांवाला बाग अमृतसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:12 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने जलियांवाला बाग के आसपास की साफाई
नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने जलियांवाला बाग के आसपास की साफाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर

देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र की ओर से जलियांवाला बाग अमृतसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के शासन बोर्ड के सदस्य शत्रुधर प्रताप सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजन के प्रारंभ में नेहरु युवा केंद्र के अधिकारी रोहिल कुमार कट्टा ने मुख्य मेहमान का फूल, मोमेंटो देकर मेहमानों का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य मेहमान एवं नेहरु युवा केंद्र के अधिकारियों द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्य मेहमान एवं राज्य निदेशक ने नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों से बातचीत की और उन्हें नेहरू युवा केंद्र की कार्य प्रणाली एवं उसके लक्ष्यों के बारे में बताया। शत्रुधर ने युवाओं के मध्य स्वच्छ भारत अभियान के बारे में एवं उसके लक्ष्यों के बारे में बात की साथ ही साथ युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सभी ने मिलकर जलियांवाला बाग के पास के बाजार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक स्वच्छता ड्राइव चलाई और लोगों को भी जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी