महानगर में बेखौफ हुए लुटेरे, बेबस पुलिस, दहशत में जनता

महानगर में लूटपाट झपटमारी की वारदातों को रोकने में पुलिस बेबस हो चुकी है। वहीं बेखौफ लुटेरे कहीं भी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:14 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:14 AM (IST)
महानगर में बेखौफ हुए लुटेरे, बेबस पुलिस, दहशत में जनता
महानगर में बेखौफ हुए लुटेरे, बेबस पुलिस, दहशत में जनता

नवीन राजपूत, अमृतसर : महानगर में लूटपाट, झपटमारी की वारदातों को रोकने में पुलिस बेबस हो चुकी है। वहीं बेखौफ लुटेरे कहीं भी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। महानगर में मौत का तांडव करने वाले आधा दर्जन लुटेरों को मंगलवार तक काबू करने वाली पुलिस ने अभी चैन की सांस ही ली थी कि इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ती चुंगी के पास बाइक सवार लुटेरों ने रजनी की लूट के दौरान हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस लुटेरों तक पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 20 दिन से शहर में लूट की 27 वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस ने मंगलवार को शहर में 53 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को काबू किया था। जबकि उसी गिरोह के अभी दर्जनभर सदस्य अभी तक फरार हैं। इन वारदातों से दहशत में है जनता-

- 15 अप्रैल, मजीठा रोड पर मनीष से बाइस सवारों ने लूटा मोबाइल।

-14 अप्रैल, विकास शर्मा से बाइक सवारों ने झपटा मोबाइल।

-10 अप्रैल, सुल्तानविड रोड पर बाइक सवार कुलवंत कौर से बाली झपटकर ले गए।

- 8 अप्रैल, इस्लामाबाद में महिला से पर्स झपटा।

-6 अप्रैल, रंजीत एवेन्यू में बबलजीत नाम की महिला से बाइक सवारों ने झपटा पर्स।

- 5 अप्रैल, घरिडा में गोलियां चलाकर स्वराज सिंह से लूटी कार, वेरका में इंदू से मोबाइल झपटा।

- 4 अप्रैल, मजीठा रोड पर माधुरी महाजन से 12 हजार रुपये व मोबाइल झपटा।

- 3 अप्रैल, कत्थूनंगल के पास दातर दिखा जेमस मसीह से 36 हजार रुपये लूटे, खलचियां में ज्योति प्रकाश से पिस्तौल दिखाकर लूटे तीन हजार रुपये।

- 2 अप्रैल, कंबो क्षेत्र से पिस्तौल दिखाकर महिला से लूटी कार। उसी कार से तीन लूट की वारदातों को दिया गया अंजाम।

-1 अप्रैल, जंडियाला गुरु में गोली मारकर लूटी बाइक।

-31 मार्च, कश्मीर एवेन्यू में गुरुकृपा डिपार्टमेंटल स्टोर के मुलाजिम सन्नी गोली मारकर हत्या। स्टोर लूट नहीं पाए अपराधी, मकबूलपुरा में शिखा नाम की महिला से लूटी एक्टिवा, रामबाग में रंजीत सिंह से लूटा मोबाइल।

-30 मार्च, दिनेश अग्रवाल से बाइक सवारों ने लूटे दस हजार रुपये।

-29 मार्च, गेट हकीमां में दानिशा बाइक सवारों ने झपटी सोने की चेन, वेरका बाइपास पर सरबीज सिंह को पिस्तौल दिखाकर लूटी बाइक।

-27 मार्च, रेलवे स्टेशन के पास हितेश अग्रवाल की पत्नी से बाइक सवारों ने लूटे 15 हजार रुपये।

-26 मार्च, कंबो में बाइक सवारों ने पिस्तौल दिखाकर नकदी लूटी।

-25 मार्च, छेहरटा में तनप्रीत कौर से मोबाइल झपटा, सिविल लाइन में दलीप कुमार को पिस्तौल दिखाकर लूटा पर्स।

chat bot
आपका साथी