रेशम सिंह ने 'हरिमंदिर रब्ब दा घर' पुस्तक लोंगोवाल को भेंट की

। सुखमणि सेवा सोसायटी के भाई रेशम सिंह ने अपनी लिखी पुस्तक हरिमंदिर रब्ब दा घर एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल और एसजीपीसी अधिकारियों को भेंट की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:08 PM (IST)
रेशम सिंह ने 'हरिमंदिर रब्ब दा घर'  पुस्तक लोंगोवाल को भेंट की
रेशम सिंह ने 'हरिमंदिर रब्ब दा घर' पुस्तक लोंगोवाल को भेंट की

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सुखमणि सेवा सोसायटी के भाई रेशम सिंह ने अपनी लिखी पुस्तक 'हरिमंदिर रब्ब दा घर' एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल और एसजीपीसी अधिकारियों को भेंट की है।

रेशम सिंह गुरमति के संबंध में साहित्य लिख कर संगत में निष्शुल्क बांटने की सेवा निभाते हैं। लोंगोवाल ने रेशम सिंह की ओर से लिखी पुस्तक की प्रशसा की। इस अवसर पर एसजीपीसी की कार्यकारिणी के सदस्य मगविदर सिंह खापड़खेड़ी , मंजीत सिंह भूरा कोहना, अजायब सिंह अभियासी , अवतार सिंह , महिदर सिंह आहली, सुखदेव सिंह भूरा कोहना, कुलविदर सिंह रमदास ,सिमरजीत सिंह कंग, बाबा सुखविदर सिह अगवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी