श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट होने की लोंगोवाल ने की निदा

गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को आग लगने की हुई घटना पर गहरा दुख प्रगट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:41 PM (IST)
श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट होने की लोंगोवाल ने की निदा
श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट होने की लोंगोवाल ने की निदा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने अजनाला के गांव जस्सड़ के गुरुद्वारा साबि में प्लास्टिक के पंखों को आग लगने के कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को आग लगने की हुई घटना पर गहरा दुख प्रगट किया है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधकीय लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। अगर गुरुद्वारा कमेटियां अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाएं तो ऐसी घटनाएं नहीं हो सकती। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रबंधक कमेटियां अपनी चेतना से काम लें। गर्मियों में इस तरह की घटनाएं होती है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों के अंदर बिजली के उपकरण लगातार चलाए रखना सही नही है। इन उपकरणों को बीच-बीच में कुछ समय के लिए बंद भी रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी