कल हरिमंदिर साहिब में आने वाली संगत का किया जाएगा स्वागत: लोंगोवाल

जागरण संवाददाता, अमृतसर आठ जून से धार्मिक स्थलों को खुलने की मंजूरी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 07:22 PM (IST)
कल हरिमंदिर साहिब में आने वाली  संगत का किया जाएगा स्वागत: लोंगोवाल
कल हरिमंदिर साहिब में आने वाली संगत का किया जाएगा स्वागत: लोंगोवाल

जागरण संवाददाता, अमृतसर

आठ जून से धार्मिक स्थलों को खुलने की मंजूरी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने संगत के स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल ने इस संबंध में शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों के साथ शनिवार शाम को बैठक की। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद गुरुघर में आने वाली संगत का एसजीपीसी द्वारा स्वागत किया जाएगा। संगत के लिए गुरुद्वारों के अंदर जरूरी सावधानियां अपनाई जाएंगी। एसजीपीसी संगत के लिए मुकम्मल प्रबंधों की तैयारियां कर रही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है। श्री हरिमंदिर साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में नतमस्तक होने के लिए आने वाली संगत की शरीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर का प्रबंध होगा। हर गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक व मैनेजर सेहत विभाग के नियमों का सख्ती से पालन करेंगे। उन्होंने संगत से अपील है कि वह माथा टेकते हुए सेहत विभाग के सभी नियमों का पालन करे। इस दौरान एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजिदर सिंह मेहता, हरिजंदर सिंह धामी, अमरजीत सिंह चावला, सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड, सुलखन सिंह भंगाली , प्रताप सिंह, डॉ. रूप सिंह, महिदर सिंह आहली , सुखदेव सिंह भूरा कोहना, परमजीत सिंह सरोया, कुलविदर सिंह रमदास, सकत्तर सिंह ,गुरिदर सिंह मथरेवाल, हरजीत सिंह , गुरबचन सिंह, गुरमीत सिंह ,तेजिदर सिंह, मुखतार सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी