देश के भले के लिए सूझवान लोग आगे आएं : बलविंदर

लोकतंत्र को बचाना है राज्य के जवानी को बचाना और किसानी को बचाना है तो सूझवान पढ़े-लिखे व साफ चरित्र वाले लोगों को आगे आना होगा। आज तक सूझवान लोग केवल अपना चरित्र बचाने के लिए राजनीति में नहीं उतरे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:10 PM (IST)
देश के भले के लिए सूझवान लोग आगे आएं : बलविंदर
देश के भले के लिए सूझवान लोग आगे आएं : बलविंदर

जासं, अमृतसर : लोकतंत्र को बचाना है, राज्य के जवानी को बचाना और किसानी को बचाना है तो सूझवान, पढ़े-लिखे व साफ चरित्र वाले लोगों को आगे आना होगा। आज तक सूझवान लोग केवल अपना चरित्र बचाने के लिए राजनीति में नहीं उतरे। इसका नतीजा है कि माफिया हमारे ऊपर हुकम चला रहा है। यह विचार लोक अधिकार लहर संस्था के सदस्य बलविदर सिंह और रूपिदर सिंह ने व्यक्त किए। लोक अधिकार लहर की ओर से माझा में अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए रविवार को मीटिग आयोजित की। साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में चेहरे नहीं बल्कि चरित्र वाले लोग आएंगे। ताकि आम जन के हित की बात की जा सके। रूपिदर सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने अधिकारों के प्रति उठ खड़े हों। क्योंकि एक लंबे समय से हम ऐसे लोगों को चुन रहे हैं, जोकि केवल व्यापार करने की मंशा लेकर राजनीति में आ रहे हैं। मगर अब इस सिस्टम को बदलना होगा। इस कारण हर एक हलके से ऐसे लोगों को आगे लाया जाएगा, जोकि केवल लोगों की बात करते और बिना किसी लालच के काम कर सकें। उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी विदेशों का रूख कर चुकी है। इसका कारण है कि पंजाब में उन्हें उनकी काबलियत के मुताबिक रोजगार नहीं मिल पाता। भ्रष्टाचार ने सिस्टम की जड़े खोखली कर दी है। इन सब रोगों की जड़ विधानसभा है और इसलिए अब वहां पर बैठे चेहरों को बदलने की जरूरत है। इस मौके पर डा. आरपीएस भोपाराय व अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी